भारत में कई ऐसी मस्जिदें हैं, जो धार्मिक आधार के साथ ही ऐतिहासिक आधार पर भी काफी अहम है. कई मस्जिद ऐसी हैं, जहां लाखों लोग एक साथ नमाज अदा कर सकते हैं तो कई सैकड़ों साल पुरानी है. आइए जानते हैं देश की इन 10 प्रमुख मस्जिदों के बारे में…
जामा मस्जिद (नई दिल्ली)- जामा मस्जिद भारत ही नहीं विदेश में भी प्रसिद्ध है. इसका निर्माण साल 1656 में शाहजहां ने करवाया था और इस मस्जिद में करीब 25 हजार लोग एक साथ नमाज अदा कर सकते है. 135 ऊंची इस मस्जिद को भारत की सबसे ऊंची मस्जिद माना जाता है.
मक्का मस्जिद (हैदराबाद)- मक्का मस्जिद भारत में सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक है. कहा जाता है कि इस मस्जिद का निर्माण साल 1694 मक्का से लाई गई मिट्टी और ईंटों से किया गया था. यहां एक साथ 10 हजार लोग नमाज अदा कर सकते हैं.
ताज-उल-मस्जिद (भोपाल)- यह दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है और यहां एक साथ करीब एक लाख लोग इकट्ठा हो सकते हैं. माना जाता है कि यह एरिया के हिसाब से सबसे बड़ी मस्जिद है. इस मस्जिद का निर्माण कार्य भोपाल के आठवें शासक शाहजहां बेगम के शासन काल में प्रारंभ हुआ था, लेकिन पैसे की कमी की वजह से यह नहीं बन सकी. 1971 में भारत सरकार के दखल के बाद यह मस्जिद पूरी तरह से बन कर तैयार हो सकी.
जामा मस्जिद (श्रीनगर)- यह श्रीनगर की प्रमुख मस्जिदों में से एक है और यहां एक साथ 33 हजार लोग नमाज अदा कर सकते हैं.
बड़ा इमामबाड़ा (लखनऊ)- इसका निर्माण अवध के नवाब ने करवाया था. बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ की एक ऐतिहासिक धरोहर है और इसे भूलभुलैया भी कहते हैं. इस इमामबाड़े का निर्माण आसफउद्दौला ने 1784 में अकाल राहत परियोजना के अन्तर्गत करवाया था. यह विशाल गुम्बदनुमा हॉल 50 मीटर लंबा और 15 मीटर ऊंचा है.
छोटा इमामबाड़ा (लखनऊ)- यह बड़ा इमामबाड़ा के पास ही है और इसका निर्माण 1838 में हुआ था. यह अवध के तीसरे नवाब की याद में बनवाई गई.
जामा मस्जिद (भिलाई)- देश की प्रमुख मस्जिदों में से एख भिलाई की जामा मस्जिद भी पर्यटकों को काफी आकर्षित करती है. कहा जाता है कि यह विश्व की ऐसी पहली मस्जिद है, जिसका निर्माण अरेबिक स्क्रिप्ट में लिखे या अल्लाह की शेप में किया गया है.
नगिना मस्जिद (आगरा)- यह आगरा के किले में बनी है, जिसका निर्माण शाहजहां ने करवाया था. बताया जाता है कि इसका निर्माण शाही परिवार की महिलाओं के लिए करवाया गया था.
जामा मस्जिद (आगरा)- इसका निर्माण भी शाहजहां ने ही करवाया था. इसके निर्माण के पीछे कहानी है कि उन्होंने अपनी बेटी जहानरा बेगम के लिए यह बनवाई थी. इसमें भी 10 हजार लोग एक साथ नमाज अदा कर सकते हैं.
हाजी अली दरगाह (मुंबई)- यह देश के पर्यटक स्थलों में से भी एक है. पानी के बीच इस मस्जिद को देखने के लिए भी कई पर्यटक आते हैं.
Source – Aaj Tak