कृषि उपज मंडी में उपज की क्वालिटी को लेकर एक व्यापारी व किसानों के बीच मारपीट हो गई। इससे नाराज किसान व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज कराने थाने पहुंचे। वहीं व्यापारियों ने भी खरीदी बंद कर दी।
जानकारी के अनुसार ग्राम कंथारिया के किसान लोकेंद्र सिंह अपनी उपज विक्रय के लिए मंडी परिसर में आया था। यहां व्यापारी अशोक जायसवाल व किसान लोकेंद्रसिंह के बीच उपज की क्वालिटी को लेकर विवाद हाे गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे काे गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लग गए। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान जमा हो गए। किसान के साथ की गई मारपीट से नाराज किसान नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे। यहां लोकेंद्रसिंह व अपने रिश्तेदार सरवनसिंह घट्टिया सांईदास ने अशोककुमार, गौरव, अजय, अंकित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इस दौरान थाने पर बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ जमा हो गई। यहां एसडीओपी संध्या राय, तहसीलदार आर.के. गुहा, टीआई संजय वर्मा ने समझाईश पर किसान शांत हुए।
इधर, व्यापारी के साथ मारपीट के करने वाले किसान के विरुद्ध कायमी को लेकर व्यापारियों द्वारा खरीदी कार्य बंद कर दिया। टीआई वर्मा ने बताया मामले में क्रास कायमी की गई है। व्यापारी की रिपोर्ट पर किसान लोकेंद्रसिंह आदि के विरुद्ध कायमी की गई है।
अफसरों की समझाइश के बाद नीलामी शुरू हुई
किसान व व्यापारी के बीच में हुई मारपीट के बाद अधिकारियों की समझाइश के बाद नीलामी कार्य शुरू हुआ। इसमें एसडीओपी संध्या राय, टीआई संजय वर्मा, तहसीलदार आर.के. गुहा कृषि उपज मंडी पहुंचे। यहां जगह का मुआयना कर किसानों व मंडी, उपमंडी कर्मचारियों काे समझाइश दी। इसके बाद नीलामी कार्य सुचारू हुआ।
मंडी में किसानों को आज से होगा नकद भुगतान
थाने परिसर में नाराज किसानों को एसडीओपी राय, तहसीलदार गुहा, टीआई वर्मा ने समझाइश दी।
तराना | कृषि उपज मंडी समिति में उपज बेचने के लिए लाने वाले किसानों को व्यापारियों द्वारा 1,99,999 तक नकद भुगतान किया जाने का निर्णय सोमवार को एसडीएम गोविंद दुबे की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ की गई बैठक में हुआ। इसके लिए किसानों को आधार की फोटोकॉपी व्यापारियों को नहीं देना होगी। बैठक में समस्त व्यापारी को एसडीएम दुबे द्वारा निर्देशित किया कि नकद भुगतान करें। इस मौके पर मंडी सचिव विजय मरमट, मुकेश पंड्या, भागीरथ रामड़िया, दिलीप कड़ाेदिया, प्रहलाद जाजू, रूपेश परमार, महेश बोड़ाना, प्रदीप बोड़ाना आदि मौजूद थे। जानकारी निर्भयसिंह ने दी।
Source – MadhyaPradesh