एयर होस्टेस के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल, आप भी जानें

 एयर होस्टेस बनना कई लड़कियों का सपना होता है, लेकिन इस प्रोफेशन को  हासिल करना काफी मुश्किल होता है. एयर होस्टेस बनने के लिए दो से ज्यादा भाषाओं का ज्ञान होना अनिवार्य है. वहीं, आपके शब्दों का उच्चारण सही और सटीक होने चाहिए. इन सब की स्किल्स की परीक्षा इंटरव्यू में होती है, जहां एयरलाइंस के अधिकारी उम्मीदवार से सवाल पूछते हैं.

एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी कम्यूनिकेशन स्किल्स बेहतरीन होनी चाहिए. साथ ही आपकी फिजिकल अपीयरेंस इस जॉब में काफी मायने रखती है. लिहाजा इस पर भी पूरा ध्यान दें. अच्छा प्रेजेंस ऑफ माइंड, पॉजिटिव एटीट्यूड और कॉमन सेंस जैसे गुण ही आपको इस प्रोफेशन में बेस्ट बना सकते हैं.

सबसे महत्वपूर्ण क्राइटेरिया यह है कि बुरे से बुरे हालात में भी आपको शांत और धैर्यवान बने रहना है. पैसेंजर की ओर से बार-बार एक ही सवाल पूछे जाने पर भी यहां चिढ़ने का कोई स्कोप नहीं है. आपको मुस्कान के साथ उनको डील करना पड़ेगा.

Also Read – YOUR EX AND 6 OTHER PEOPLE YOU SHOULD STOP STALKING ON SOCIAL MEDIA

आइए जानते हैं  एयर होस्टेस के इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं

अपने बारे में कुछ बताएं?

आप हमारी एयरलाइन के बारे में क्या जानती हैं?

आप हमारी एयरलाइन में क्यों नौकरी करना चाहती हैं?

आपकी 5 स्ट्रेंथ और कमजोरी बताइए?

आप खुद को पांच साल बाद कहां देखती हैं?

आप एक वीआईपी गेस्ट को कैसे सर्व करेंगी?

एक एयर होस्टेस के लॉन्ग टर्म गोल क्या हो सकते हैं?

आप किसी के विरोध का कैसे सामने करेंगी?

आप उन लोगों को कैसे समझाएंगी, जो इस प्रोफेशन को अच्छी जॉब नहीं मानते हैं?

आप आपातकाल की स्थिति में क्या कदम उठाएंगी?

क्या आप अन्य एयरलाइंस में भी नौकरी देख रही हैं?

प्रमोशन-
वैसे अन्य प्रफेशन की तरह यहां भी आगे बढ़ने के भरपूर मौके हैं. सीनियर एयर होस्टेस बनने के बाद वे सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट बन जाती हैं. एक एयरहोस्टेस का करियर 8-10 साल का होता है. उसके बाद इन्हें ग्राउंड ड्यूटीज या मैनेजमेंट में लगा दिया जाता है.

सैलरी-
आपकी शुरुआती सैलरी सालाना 2-4 लाख पैकेज हो सकता है. जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा आपकी सैलरी भी उस हिसाब से बेहतर हो सकती है. वहीं इंटरनेशनल एयरलाइंस ज्यादा पैसे ऑफर करती हैं. आइए जानते हैं एयर होस्टेस के इंटरव्यू में कैसे सवाल पूछे जाते हैं…

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *