अति दुर्लभ तस्वीरों में देखिये सदियों पहले कैसा दिखता था ताजमहल और आगरा शहर

बात जब भी आगरा शहर की होती है, लोगों के दिमाग़ में मुगलों द्वारा बनाई गई इमारतों की छवियां घूमने लगती हैं. काफ़ी कुछ सुनने और जानने के बाद लगता है कि काश बीते कल में जाकर वहां का नज़ारा देख सकते. ख़ैर, हम समय के पहिये को घुमा कर बीते कल में तो नहीं जा सकते. पर हां अतीत की कुछ तस्वीरें दिखाकर आपको ख़ुश ज़रूर कर सकते हैं.
आइये देखते हैं कि सदियों पहले ताजनगरी कैसे दिखती थी और कैसा था वहां का रहन-सहन?
  •  19वीं शताब्दी में फ़तेहपुर सीकरी का ‘दीवान-ए-ख़ास’.
  • 1858 में आगरा की गली का नज़ारा.
  •  1863-1866 में ताजमहल का एंट्री गेट.
  •  ताजमहल की ये फ़ोटो 1890 की है.
  • 1900 की इस तस्वीर में ‘इंडिया पैलेस’ और ‘पर्ल मस्जिद’ का दृश्य कै़द है.
  • 1890 में ये हुआ करती थी आम लोगों की सवारी.
  • 1928 की इस तस्वीर में आप तीर्थयात्रियों को भिक्षु से आर्शीवाद लेते हुए देख सकते हैं.
  • 1940 में ताजमहल पर नाम लिखते हुए सिपाही.
  • 1860 में ‘Itmad-ud-Daula’ का प्रवेश द्वार.
  • 1932 में यमुना नदी के पास लोग कपड़े धोया करते थे.
  • Emilio of Capri (Pucci) की कास्ट्यूम पहने हुए Barbara Mullen. फ़ोटो नवंबर 1956 की है और इसे Vogue Magazine में भी प्रकाशित किया गया था.
  • 1875: आगरा क़िला का खास महल.
  •  1902 में रिक्शा में बैठे ब्रिटिश नागरिक
Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *