अब तक अधूरी है वर्ल्ड टूर की ख्वाहिश! ये 12 देश हैं सबसे सस्ते ऑप्शन

वर्ल्ड टूर पर जाने की ख्वाहिश भला किसे नहीं होती, लेकिन जेब का बजट लोगों इजाजत नहीं देता. अगर आपका भी पहला वर्ल्ड टूर इसी कारण से रुका हुआ है तो चिंता से बाहर आइए. ऐसे कई देश हैं जहां घूमना-फिरना आपके बजट में हो सकता है. आइए जानते हैं उन 12 देशों के बारे में जो खूबसूरत होने के साथ-साथ आपके बजट में भी हो सकते हैं.

नेपाल-
भारत की सीमा से लगता नेपाल बेहद खूबसूरत देश है. यहां आप सस्ते में ट्रिप प्लान कर सकते हैं. नेपाल में 1000-1500 में आपको रहने के लिए अच्छा होटेल मिल जाएगा. यहां बख्तारपुर, नागार्जुन नेशनल पार्क, पशुपतिनाथ और सियाचीन मॉनेस्ट्री जैसी कई शानदार जगहों पर आप घूम सकते हैं.

भूटान-
आप चाहें तो भूटान की तरफ भी रुख कर सकते हैं. भूटान में खाना बेहद सस्ता है. यहां आपको 100 रुपये से लेकर 400 रुपये में अच्छा खाना मिल जाएगा. 1500 रुपये में आप यहां अच्छा रूम बुक कर सकते हैं. भूटान में थिम्फू, पुनाखा जोंग, हा वेली और रिनपुंग जोंग जैसी कई शानदार जगह हैं.

इंडोनेशिया-
अगर आपकी पॉकेट थोड़ी भारी है तो आप इंडोनेशिया घूम आइए. 2000 रुपये में रूम और 700 रुपये में खाना यहां बड़े आराम से मिल जाएगा. बाली, जकार्ता, मलंग और लैंबोक यहां के कुछ अच्छे टूरिस्ट स्पॉट हैं.

लाओस-
साउथ-ईस्ट एशियन देश लाओस भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह देश पर्यटकों के लिए काफी सस्ता है. 400-700 रुपये में किराये पर कमरा और 300 रुपये में खाना यहां बड़ी आसानी से मिल जाएगा. इसके अलावा 120 रुपये में आप स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठा सकते हैं. प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक स्थल और खूबसूरत बाजार इस देश की पहचान बन गए हैं.

मलेशिया-
सस्ते में वर्ल्ड टूर करने वाले मलेशिया भी जा सकते हैं. 600 रुपये में रहने की जगह और 300 में रुपये में एक वक्त का खाना आप बड़े आराम से ऑर्डर कर सकते हैं. कुआलालंपुर, पेट्रोनाल टॉवर, रेडांग आईलैंड और कापस आईलैंड यहां के फेमस टूरिस्ट स्पॉट हैं.

मालदीव-
मालदीव भी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. 1500 रुपये में कमरा यहां आसानी से मिल जाएगा. यहां खाना बेहद सस्ता है. 60 रुपये से लेकर 120 रुपये में आप यहां कई अच्छी डिशे ऑर्डर कर सकते हैं. एटॉल ट्रांसफर, अलिमाथा आईलैंड और हुकुरू मिस्की यहां के कुछ फेमस टूरिस्ट स्पॉट हैं.

फिलिपींस-
सस्ते में विदेश घूमने वालों के लिए फिलिपींस भी बेहतरीन ऑप्शन हैं. यहां आप 700 रुपये में किराये पर कमरा ले सकते हैं, जबकि 500 रुपये में अच्छा डिनर एंजॉय कर सकते हैं. पलावां, एस निडो, कॉर्डिलेरास, लोकोस और चॉकलेट हिल्स यहां की बेहतरीन जगहों में शुमार हैं.

सेशेल-
ईस्ट अफ्रीका का सेशेल भी काफी सस्ता देश है. 1000 रुपये में किराए पर कमरे के अलावा आप 500 रुपये में खाना ऑर्डर कर सकते हैं. कजिन आईलैंड, एरीड आईलैंड, माहे आईलैंड और मरीन नेशनल पार्क इस देश के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक हैं.

सिंगापुर-
सिंगापुर भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यहां करीब 1500 रुपये में आप होटेल में रूम बुक कर सकते हैं. हालांकि यहां खाना थोड़ा महंगा जरूर हो सकता है. यहां घूमने के लिए मेरिना बे, सेंतोसा आईलैंड, चाइना टाउन और हेलिक्स ब्रिज काफी फेमस हैं.

श्रीलंका-
समुद्री तटों पर शाम गुजारने की इच्छा रखने वालों के लिए श्रीलंका सबसे अच्छा ऑप्शन है. यहां 300 से 1000 रुपये में अच्छा खाना खा सकते हैं. हाल ही में श्रीलंकाई सरकार ने यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए होटेल बुकिंग के दाम में भी कटौती की थी. कोलंबो, कैंडी, किरिंडा के अलावा यहां घूमने के लिए कई अच्छे बीच है.

थाईलैंड-
थाईलैंड का जिक्र आपने कई बार लोगों से सुना होगा. फ्लाइट का खर्च निकालने के बाद यहां रहना और खाना काफी सस्ता है. 150 रुपये की बीयर के साथ आप 200 रुपये में अच्छी सी डिश ऑर्डर कर सकते हैं. 1200 रुपये में कमरा आपको आसानी से मिल जाएगा. कराबी, बैंकॉक, फुकेट और पटाया यहां की सबसे फेमस जगह हैं.

वियतनाम-
प्रकृति को बेहद करीब से महसूस करने वालों के लिए वियतनाम अच्छा ऑप्शन है. फ्लाइट का खर्च निकालने के बाद आपको रहने-खाने की ज्यादा टेंशन नहीं होगी. यहां 1000 रुपये में होटेल रूम और 700 रुपये में एक वक्त का खाना बड़े आराम से मिल सकता है.

Source – Aaj Tak

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *