India vs Australia: टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) को 2-1 से एकदिवसीय सीरीज में मात देने के साथ ही कई ऐसे रिकॉर्ड बना डाले, जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं होगा. विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी में टीम के लगभग सभी मेंबर्स का योगदान अहम था, लेकिन जो महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कर दिखाया; वह काबिलेतारीफ है. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने तीन मैचों की सीरीज में लगातार तीन हॉफ सेंचुरी जड़ी, जिसमें दो बार नाबाद मैच जिता कर लौटे. इतना ही नहीं, धोनी (Dhoni) को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. धोनी को लेकर काफी लंबे समय से यह सवाल उठ रहा था कि उनकी उम्र ज्यादा हो गई है तो उन्हें रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. ऐसे में हमेशा की तरह इस बार भी धोनी ने अपने बल्ले से करारा जवाब दिया है.
धोनी (Dhoni) के फैन्स ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर काफी तूफान मचाया. ट्विटर पर तो इंडिया ट्रेंड में नंबर 1 पर था, जबकि वर्ल्डवाइड में भी दूसरे पोजिशन पर रहा. ऐसे में अब महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की तुलना साउथ के सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) से होने लगी. कई लोगों ने तो रजनीकांत के एक्सप्रेशन से धोनी के विरोध बोल रहे लोगों को शांत करने वाला एक्सप्रेशन भी ट्वीट किया. फैन्स के कई ऐसे ट्वीट भी आए जिसमें धोनी को कभी भी रिटायर नहीं होने के लिए मैसेज दिया. एमएस धोनी अपने शांत स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं.
Source – NDTV
![]() |