सोमवार को लोकसभा में पेश हुए आम बजट ने लद्दाख के लोगों विशेषकर युवाओं की एक बड़ी मांग को पूरा किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में लेह को एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी देने की घोषणा की है जिससे लद्दाख के लोगों में खुशी का संचार हुआ है।
अपनी सेंट्रल यूनिवर्सिटी पाने वाला लेह देश का 55वां शहर बन गया है। इससे पहले जम्मू व श्रीनगर के दो अलग अलग सेंट्रल यूनिवर्सिटयों सहित कुल 54 सेंट्रल यूनिवर्सिटयां देश में चल रही हैं। जिस समय जम्मू व श्रीनगर को दो अलग अलग सेंट्रल यूनिवर्सिटयां दी गई थी उस समय जम्मू, कश्मीर व लद्दाख तीनों संभाग एक ही राज्य का हिस्सा थे और उस समय भी लद्दाख के लोगों विशेषकर छात्र वृग ने जम्मू में प्रदर्शन कर अपने लिए अलग सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग की थी।
उनका कहना था कि सरकार कश्मीर को तो हर चीज देती है जबकि जम्मू के लोग लड़कर अपना हिस्सा ले लेते हैं। ऐसे में वे खाली रह जाते हैं। वहीं केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद केंद्र सरकार ने लद्दाख के लोगों की इस मांग को पूरा कर उन्हें एक बड़ा तोहफा दिया है। लद्दाख के युवाओं को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए श्रीनगर, जम्मू या देश के दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है लेकिन इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शुरू होने से युवाओं को अब अपने घर को छोड़ बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इसे नई शिक्षा नीति के तहत किया गया है ताकि हर कोई उच्च शिक्षा हासिल कर सके।
Source – Jagran