सुशांत सिंह राजपूत का दमकता चेहरा और पीठ पर ढेरों खंजर, युजवेंद्र चहल ने पोस्ट की दर्दनाक तस्वीर

बॉलिवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने हाल ही में सुइसाइड कर लिया था। उनके निधन से सभी हैरान थे। सुशांत सिंह की मौत के गम को भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल भुला नहीं पा रहे हैं। उन्होंने ‘एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी’ में महेंद्र सिंह धोनी के किरदार जीने वाले इस अभिनेता के लिए एक बेहद दर्दनाक तस्वीर शेयर की है। दमकते चेहरे वाले सुशांत की पीठ में कई खंजर दिख रहे हैं।

चहल ने बयां किया दर्द

उन्होंने इस पोस्ट के माध्यम से सुशांत के दर्द को बयां करने की कोशिश की है। इसमें उन्होंने दर्शाने की कोशिश की है कि किस तरह बॉलिवुड के नेपोटिज्म, बुली और शोषण ने सुशांत को परेशान किया।

सुशांत का जवाब भी लिखा

इस तस्वीर में सुशांत की पीठ में ढेरों खंजर लगे हुए हैं। इन खंजरों पर- नेपोटिज्‍म, बुली, बॉलिवुड, बैन, शोषण, बॉयकॉट… लिखा हुआ है। इस पर सुशांत के जवाब भी दर्शाया गया है। इसमें सुशांत कह रहे हैं- मैं ठीक हूं..।

कंगना का वीडियो भी किया शेयर

यही नहीं, चहल ने कंगना के उस वीडियो को भी इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया है, जिसमें स्टार ऐक्ट्रेस ने सुशांत सिंह के निधन को हत्या करार दिया है।

निधन पर शेयर की तस्वीर

ससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर भी युजवेंद्र चहल ने तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में सुशांत के साथ वह खुद भी दिखाई दे रहे थे।

Source – Nav Bharat Times

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *