आप 10 साल में 40 लाख रुपए का फंड बना सकते हैं। इसके लिए आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की मदद ले सकते हैं। इसके जरिए आप कम अवधि में बड़ा फंड बना सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि आप 10 साल में एसआईपी के जरिए 40 लाख रुपए का फंड कैसे बना सकते हैं। और इसके लिए आपको हर माह कितना पैसा SIP में निवेश करना होगा

स्टेप प अप SIP प्लान में करना होगा निवेश

फंड्जबाजारडॉटकॉम के अनुसार 10 साल में 40 लाख रुपए का फंड बनाने के लिए आपको स्टेप अप SIP प्लान में निवेश करना होगा। इस प्लान में आपको पहले साल हर माह 10,000 रुपए निवेश करना होगा। इसके बाद हर साल अपना निवेश 2,000 रुपए बढ़ाना होगा। अगर आपके निवेश पर सालाना 12 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 10 साल में आपके एसआईपी अकाउंट में कुल 38,46,540 रुपए का फंड बन जाएगा।

मंथली निवेश 10,000
निवेश की अवधि 10 साल
निवेश में सालाना इजाफा 2,000 रुपए
अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी
कुल फंड 38,44,540 रुपए

घर खरीदने में कर सकते हैं फंड का इस्तेमाल

अगर आपकी उम्र 25 साल के आसपास है और आप अगले 10 साल में घर खरीदना चाहते हैं तो इस प्लान से आपको काफी मदद मिल सकती है। इससे आप बहुत कम होम लोन या बिना होम लोन के भी अपना घर खरीद सकते हैं। यानी आप 35 साल की उम्र में होम लोन ईएमआई के बोझ से मुक्त हो सकते हैं। इससे आप आने वाले समय के लिए बड़ी रकम बचा सकते हैं।

Source- Money Bhaskar

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *