चौधरी चरण ¨सह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के खेल कॉम्पलेक्स- गिरि सेंटर का पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप में कायाकल्प होगा। इसके लिए एचएयू प्रशासन ने जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से करार किया है। करार के तहत कंपनी की ओर से यहां खेल सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। एचएयू कुलपति प्रो. केपी ¨सह की उपस्थिति में छात्र कल्याण निदेशक डा. डीएस दहिया ने और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के निदेशक पार्थ ¨जदल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अनुबंध के तहत जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स हकृवि के गिरि सेंटर में खेल सुविधाओं व इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 10 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसके अलावा पेशेवर प्रबंधन और तकनीकी कर्मचारियों की भी नियुक्ति की जाएगी।
एचएयू के गिरि सेंटर का नामकरण देश के चौथे राष्ट्रपति वीवी गिरि के नाम पर किया गया है। यहां पर क्रिकेट ग्राउंड, फुटबाल ग्राउंड, हाकी ग्राउंड, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ¨सथेटिक एथलेटिक ट्रैक और ओलंपिक-साइज के स्वी¨मग पूल के साथ दो इनडोर बैड¨मटन कोर्ट, बॉ¨क्सग ¨रग, दो इनडोर स्कवेश कोर्ट, हॉबी रूम के अतिरिक्त दो इनडोर जिम्नेजियम हैं। यहां खिलाड़ियों के लिए एक हॉस्टल भी है।
गिरि सेंटर से निकले हैं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
एचएयू ने ज्ञान ¨सह, हरचरण ¨सह, ओपी भादू, संत कुमार, उदय चंद, जुतसी, विजय पाल ¨सह जैसे कई एशियन, अंतरराष्ट्रीय और ओलंपियन खिलाड़ी दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी गीतिका जाखड़ व पूजा ढांडा, बॉ¨क्सग खिलाड़ी में जय भगवान, मनोज कुमार व स्वीटी बूरा और हॉकी खिलाड़ी सविता व पूनम भ्ीा यहां प्रशिक्षण ले चुकी है। बॉ¨क्सग और कुश्ती को मिलेगा बढ़ावा
कुलपति प्रो. केपी ¨सह ने बताया कि बॉ¨क्सग और कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए गिरि सेंटर को एक प्रतिभा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए खिलाड़ियों को जेएसडब्ल्यू के नेतृत्व वाले बेल्लारी (कर्नाटक) में स्थित उच्च-प्रदर्शन ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र- इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट (आइआइएस) या अन्य अग्रणी प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।
Source- Jagaran
![]() |