प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बॉलीवुड और हॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल में शुमार हैं. पिछले साल हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवीज से दोनों ने शादी की थी. विदेशी मीडिया ने भी कपल की रॉयल वेडिंग की चर्चा थी. “निकयंका” की शादी कपल की उम्र में 10 साल के अंतर की वजह से भी लाइमलाइट में रही.
अपने से 10 साल छोटे निक जोनस संग शादी को लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया गया था. अब एक इंटरव्यू में प्रियंका ने एज गैप के सवाल पर बेबाकी से जवाब दिया. एक्ट्रेस ने कहा- “लोगों ने पहले भी हमारे बारे में बहुत सारी घटिया बातें की थीं और आज भी करते हैं.”
प्रियंका ने कहा, ”मुझे यह वास्तव में आश्चर्यजनक लगता है जब आप इसे फ्लिप करते हैं और लड़का ज्यादा उम्र का होता है, कोई परवाह नहीं करता है और लोग इसे पसंद करते हैं.”
बहरहाल प्रियंका ट्रोलर्स को तवज्जो नहीं देती. उन्होंने अपने हेटर्स को कई बार करारा जवाब दिया है. एक्ट्रेस का कहना है कि जब जब उनकी आलोचना हुई है पति निक उनके साथ खड़े रहे हैं.
अपनी और निक की शादी पर प्रियंका ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं लोगों के बीच मशहूर हूं तो क्या मैं निक के साथ अपनी शादी को लेकर प्राउड नहीं महसूस कर सकती. जिस दिन मैं पब्लिक पर्सन बन गई उस दिन मैंने अपनी राइट टू प्रिवेसी छोड़ दी थी. लेकिन ऐसी कई बातें हैं जो मैं पर्सनल ही रखती हूं.”
वर्क फ्रंट पर प्रियंका की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ इस साल रिलीज होगी. इस मूवी को प्रियंका का बॉलीवुड में कमबैक प्रोजेक्ट कहा जा सकता है. फिल्म में प्रियंका के अलावा फरहान अख्तर और जायरा वसीम लीड रोल में हैं.
प्रियंका चोपड़ा वैसे तो सलमान खान की फिल्म भारत से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली थीं. लेकिन शूटिंग से ठीक पहले एक्ट्रेस ने शादी का हवाला देते हुए मूवी छोड़ दी. भारत के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने प्रियंका के मूवी से बाहर होने पर कई बयान दिए. जिससे ये साफ लगा कि वे प्रियंका से अभी भी नाराज हैं.
Source – Aaj Tak
![]() |