आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की लगभग सभी टिकट बिक चुके हैं. महासंग्राम के रोमांच के शुरू होने में सिर्फ दो दिन का इंतजार बचा है. इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. अगर कोहली की सेना यह वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहती है तो टीम इंडिया वनडे क्रिकेट का तीसरा खिताब जीतने वाली टीम बन जाएगी.
ये भी पढ़े – कई जानलेवा बीमारियों से बचाव का कारगर उपाय है ये मेवा, खाएंगे तो रहेंगे बिंदास
1983 वर्ल्ड कप का आयोजन भी इंग्लैंड में ही हुआ था. यह विश्व कप भारत के लिए एक यादगार लम्हा लेकर आया जब हमने पहली और अब तक आखिरी बार विश्व कप का खिताब जीता था. 1983 में 8 टीमों ने वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था. चार-चार के दो ग्रुपों में टीमों को बांटा गया. ग्रुप की टीमों को आपस में 2-2 मैच खेलने थे. 1983 के वर्ल्ड कप में ग्रुप ए में इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें थीं, तो ग्रुप बी में वेस्टइंडीज, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे की टीमें. ग्रुप ए में इंग्लैंड की टीम ने अपना दम दिखाया. उसने पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों को 2-2 बार हराया.
हालांकि, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों ने 3-3 मैच जीते लेकिन रन रेट के आधार पर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह मिली. भारत ने शानदार शुरुआत की और पहले ही मैच में वेस्टइंडीज की टीम को हराया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे को भी मात दी. भारत ने छह में से चार मैच जीते और वेस्टइंडीज के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने का गौरव हासिल किया.
फाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को सिर्फ़ 183 रनों पर समेट कर शानदार शुरुआत की और जवाब में एक विकेट पर 50 रन भी बना लिए. वेस्टइंडीज समर्थक जीत का जश्न मनाने की तैयारी करने लगे. लेकिन मोहिंदर अरमनाथ और मदन लाल ने शानदार गेंदबाज़ी की और मैच का पासा ही पलट दिया. वेस्टइंडीज की पूरी टीम 140 रन बनाकर आउट हो गई और भारत पहली बार विश्व कप का विजेता बना.
1983 वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के सभी खिलाड़ी होटल में जश्न मना रहे थे. उस जश्न में पाकिस्तान के भी खिलाड़ी शामिल हुए थे. होटल में खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया. इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों में से एक गेंदबाज अब्दुल कादिर भी थे.
Source – Aaj Tak