जानिए उस फिल्म के बारे में जिसने कान्स 2019 में जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड

72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में बेस्ट फिल्म की घोषणा हो चुकी है. हर साल एक फिल्म को कान्स के प्रतिष्ठित Palme d’Or अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है. इस साल हॉलीवुड के लेजेंडरी निर्देशक क्वेंटीन टैरेंटिनो की फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड, पेड्रो अल्मोवोदार की पेन एंड ग्लोरी, सेलीन स्कियामा की फिल्म पोर्ट्रेट ऑफ ए लेडी इन फायर और बॉन्ग जून-हू की फिल्म पैरासाइट कान्स के टॉप अवॉर्ड के लिए दावेदारों में शामिल थी.

जहां लियोनार्डो डिकैप्रियो और ब्रैड पिट जैसे सुपरस्टारों से सजी फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ के लिए कान्स की जनता ने 7 मिनटों तक खड़े होकर तालियां बजाईं वहीं बॉन्ग जून-हू की सोशल व्यंग्य फिल्म पैरासाइट को कान्स 2019 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है.

ये कहानी कोरिया में रहने वाले एक उच्च वर्गीय परिवार की है. पैरासाइट एक ब्लैक कॉमेडी है जिसमें सोशल स्टेट्स, महत्वाकांक्षाओं, भौतिकवाद और पितृसत्ता से जुड़े एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं. फिल्म के डायरेक्टर ने अपनी इस फिल्म को एक त्रासदी भरी कॉमेडी बताया है. प्रतिष्ठित ब्रिटिश अखबार गार्डियन के समीक्षक पीटर ब्रैडशॉ ने इस फिल्म को शानदार बताते हुए कहा है कि ये फिल्म उतनी ही स्मूद है जितनी स्मूद वो मर्सिडीज़ है जिसे फिल्म का लीड कैरेक्टर चला रहा होता है.

बॉन्ग कोरिया के पहले फिल्म डायरेक्टर हैं जिन्होंन कान्स का टॉप अवॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने साल 2017 में भी अपनी फिल्म Okja के सहारे कान्स फिल्म फेस्टिवल में भाग लिया था. गौरतलब है कि साल 2018 में जापान के डायरेक्टर हीरोकाज़ु कोरे-एदा को अपनी फिल्म शॉपलिफ्टर्स के लिए कान्स का प्रतिष्ठित Palme d’Or अवॉर्ड मिला था.

Source – Aaj Tak

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *