कटरीना कैफ से पहले ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस बन चुकी हैं प्रोड्यूसर

पिछले कुछ दिनों से कटरीना कैफ प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रखने को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि वह पहली लेडी प्रोड्यूसर नहीं हैं. जोया अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, रिया कपूर और एकता कपूर जैसे कई दिग्गज फिल्म निर्माता पहले से हैं. लेकिन वक्त के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने न सिर्फ प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रखा है बल्कि बेहतरीन हिट फिल्में भी दी हैं.

अनुष्का शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं लेकिन महज 6 साल बाद अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू कर दिया. क्लीन स्लेट फिल्म्स नाम से शुरू किए गए उनके इस प्रोडक्शन हाउस ने एनएच10, फिल्लौरी और परी जैसी कई हिट फिल्में दीं.

दीपिका पादुकोण भी एक प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर चुकी हैं. छपाक उनके ही प्रोडक्शन में बनी फिल्म है जिसमें वह एक एसिड विक्टिम का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं.

ट्विंकल खन्ना ने जब एक्टिंग छोड़ी तो उन्होंने लिखना शुरू कर दिया. लेकिन अपनी स्किल्स को और धार देते हुए उन्होंने पिछले साल प्रोड्यूसर के तौर पर भी डेब्यू किया. पैडमैन उनके प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म थी जो कि हिट भी साबित हुई.

कई सालों तक बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस के तौर पर काम करने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने भी एक प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू किया. पर्पल पीबल पिक्चर्स नाम का उनका प्रोडक्शन हाउस भी अब तक कई हिट फिल्में दे चुका है जिनमें वेंटीलेटर सबसे खास है. इस फिल्म ने तीन नेशनल अवॉर्ड जीते थे.

जहां तक बात कटरीना कैफ के प्रोडक्शन हाउस शुरू करने की है तो उन्होंने हाल ही में कहा है कि वह साल के अंत तक अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करने जा रही हैं. हालांकि उनके प्रोडक्शन में बन रही पहली फिल्म के नाम का ऐलान होना अभी बाकी है.

Source – Aaj Tak

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *