कामयाबी चाहते हैं तो मुकेश अंबानी की लाइफ से सीखें ये 5 बातें

कामयाबी कभी किसी इंसान को आसानी से नहीं मिलती. हर व्यक्ति को सफल होने के लिए उसकी एक कीमत चुकानी पड़ती है. सफलता की कहानी तब और रोचक हो जाती है जब बात देश के सबसे अमीर व्यक्ति की हो. जी हां ऐसे ही एक शख्स का नाम है मुकेश अंबानी. आइए जानते हैं एशिया के 5 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार मुकेश अंबानी की सफलता का क्या है राज.

‘अच्‍छी टीम का चुनाव’
एक अच्‍छी टीम के बिना आप कुछ नहीं कर सकते. इसलिए अच्‍छे लोगों के साथ टीम बनाना और मेहनत से काम में जुटे रहना, सफलता पाने के लिए बहुत जरूरी है.

‘हमेशा पॉजिटिव रहें’
चाहे आप पढ़ें या काम करें, हमेशा पॉजिटिव रहना जरूरी है. इस अप्रोच के साथ आप भी करेंगे तो आपको सफलता मिलेगी. कई सारे नेगेटिव लोग आपके आसपास रहेंगे लेकिन आपको पॉजिटिविटी ही फैलानी है.

‘नाकामियों से डरो मत. उनसे सीखे, कभी हार मत मानो’
हर व्‍यक्ति को सफलता और असफलता का सामना करना पड़ता है. इसलिए असफलता से डरना नहीं चाहिए बल्कि डटकर उनका सामना करना चाहिए.

‘एक उद्यमी को पता होता है कि क्‍या करना है’-सफल होने के लिए सबसे बड़ा मूल मंत्र है कि कोई भी काम शुरू करने से पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आपका लक्ष्‍य क्‍या है. तभी आप लक्ष्‍य तक पहुंच सकते हैं. बिना लक्ष्‍य के भागने से कुछ हासिल नहीं होता.

सपने और सोच बड़ी रखो-
बड़े सपने देखने की सीख मुकेश अंबानी को अपने पिता धीरूभाई अंबानी से मिलीं थीं. मात्र 500 रूपए का फोन लांच करके अंबानी परिवार ने हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल थमा दिया. मुकेश की इस सोच ने उन्हें भीड़ से अलग कर दिया. जीवन में कुछ भी बड़ा करने के लिए हर व्यक्ति को सबसे पहले अपनी सोच का दायरा बड़ा रखना चाहिेए.

घबराएं नहीं हिम्मत से काम लें-
मुकेश अंबानी छोटी उम्र में ही अपने पिता के बिजनेस से जुड़ गए थे. लेकिन बिजनेस की सारी बारीकी सीखने से पहले ही उनके चाचा रसिकभाई और अपने पिता धीरूभाई अंबानी की मत्यु हो गई. लेकिन मुकेश अंबानी ने बिना अपना धैर्य खोए बिजनेस संभाला. उन्होंने पिता के बिजनेस को न सिर्फ संभाला बल्कि उसे आगे भी बढ़ाया.

Source – Aaj Tak

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *