आलिया भट्ट अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं. आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ था. बर्थडे के मौके पर उन्हें हर तरफ से ढेरो बधाइयां मिल रही हैं. जन्मदिन के मौके पर दिखा रहे हैं आलिया की कुछ अनसीन फोटोज.

आलिया ने 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था. उनका निकनेम आलू है. वे अपने घर में सबकी चहेती हैं. उनके पिता महेश भट्ट जाने माने फिल्ममेकर हैं और मां सोनी राजदान एक्ट्रेस हैं.
इंडस्ट्री में आलिया भट्ट को कमाल की एक्टर माना जाता है. उन्होंने सक्सेस फ़िल्में भी की हैं. हाइवे, उड़ता पंजाब, राजी और गली बॉय में शानदार भूमिका के लिए आलिया की खूब तारीफ़ हुई है. ये फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर भी काफी सक्सेसफुल साबित हुई थीं.

महेश भट्ट ने इंस्टाग्राम पर आलिया संग तस्वीर साझा की है और लिखा है- ”सूरज की दिव्य रोशनी, थोड़े-थोड़े जादू के साथ.” बता दें कि दोनों प्रोफेशनल लाइफ में सड़क मूवी के रीमेक के जरिए पहली दफा साथ में काम करते नजर आएंगे.

पिंकविला से खास बातचीत में मां सोनी राजदान ने भी बेटी आलिया के बर्थडे पर बातें कीं. उन्होंने कहा- ”हम सब खुश हैं. आलिया का जन्मदिन हमेशा बड़ी धूम-धाम से सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार भी ऐसा ही है. उसका जन्मदिन हमारे लिए हमेशा खास होता है.”

सोनी ने कहा ”उसकी फिल्म गली बॉय काफी सफल साबित हुई है. आगे और भी बड़ी रिलीज है. ये काफी रोचक है. ये साल आलिया के लिए एक और वजह से खास है कि वे अपने पिता के साथ काम करती नजर आएंगी. इसके अलावा उन्होंने एस एस रजामौली की एक फिल्म भी साइन की है.”

आलिया ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1999 की फिल्म संघर्ष में काम किया था. इसमें उन्होंने प्रीति जिंटा के बचपन का रोल अदा किया था. स्टूडेंट ऑफ द ईयर में रोल के लिए 500 गर्ल्स ने ऑडिशन दिए थे. जिनमें से आलिया को सिलेक्ट किया गया.

स्टूडेंट ऑफ द ईयर में रोल के लिए आलिया के सामने शर्त रखी गई कि उन्हें 3 महीने में 16 किलो वजन घटाना होगा. फिल्म में उनके अभिनय की प्रशंसा की गई थी.
Source – Aaj Tak