इस सोमवार को चैन्नई के एक परिवार के लोगों की मौत AC के गैस के रिसाव की वजह से हो गई। क्या आप जानते हैं कि आपके बेडरूम में लगे AC से जहरीले गैस का रिसाव हो सकता है। इसलिए घर में लगे AC से होने वाले दुर्घटना से बचने के लिए आपको इन 10 बातों का ध्यान रखना होगा।

  • अपने AC को कभी भी एक्सटेंशन कोर्ड के जरिए कनेक्ट न करें। AC के लिए कम से कम 900 से 1200 वाट का पावर चाहिए होता है जो कि मोबाइल और लैपटॉप में इस्तेमाल होने वाले पावर या एक्सटेंशन कोर्ड से काफी ज्यादा होता है। ज्यादा लोड होने की वजह से आग लगने और शॉट-सर्किट होने का खतरा बरकरार रहता है।
  • AC में इस्तेमाल किया गया स्वीच हमेशा आपकी पहुंच के पास होना चाहिए, ताकि किसी भी तरह की आपात स्तिथि में उसे स्वीच ऑफ किया जा सके।
  • इस बात का ध्यान रखें कि AC के स्वीच के पास किसी भी तरह का वाटर सोर्स नहीं होना चाहिए। इसके अलावा सजावट के सामान भी AC के पास नहीं रखना चाहिए।
  • AC के वायर को हमेशा किसी भी गर्म सतह से दूर रखें, क्योंकि इसमें आग लगने का खतरा बरकरार रहता है।
  • AC के इलेक्ट्रिकल सॉकेट को हमेशा चेक करते रहें। इस बात को सुनिश्चित कर लें कि किसी भी तरह के इलेक्ट्रिकल शॉक का खतरा न हो।
  • अपने बेडरूम या घर में AC लगाने के लिए प्रोफेशनल्स को ही हायर करें या भी कंपनी के आधिकारिक इंजीनियर्स आकर ही आपके घर में AC इंस्टॉल करे।
  • अगर आप अपने AC को इनवर्टर या जेनरेटर पर चला रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि बिजली आने के बाद उसे इनवर्टर से स्वीच ऑफ कर दिया गया है।
  • AC के बाहरी सतह के खराब होने या क्षतिग्रस्त होने पर तुरंत उसे रिपेयर या मरम्मत कराएं। या फिर आपके AC से किसी भी तरह का आवाज आता है तो उसे रिपेयर कराएं।
  • अपने AC के एयर फिल्टर को समय-समय पर बदलवाएं।
  • गर्मी के मौसम की शुरुआत में ही अपने AC को चेक करें और उसका सर्विस करवा लें। ताकि, पूरे सीजन में आपका AC सही से काम करे।

Source – Jagran

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *