रिलायंस ग्रुप के फाउंडर धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी 4 जून को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 1991 में अनिल अंबानी ने टीना मुनीम से शादी करके हमेशा के लिए अपनी ड्रीम गर्ल को अपनी जिंदगी में शामिल कर लिया था.
अनिल अंबानी और टीना मुनीम की लव लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही. आइए आज इस खास मौके पर एक जानते हैं आखिर कहां और कैसे पहली बार अनिल टीना पर अपना दिल हार बैठे थे.
देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन के बेटे अनिल अंबानी पहली बार साल 1986 में टीना से एक मैरिज फंक्शन में मिले थे. टीना इस फंक्शन में ब्लैक ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, अनिल टीना को देखते ही उन पर अपना दिल हार बैठे थे.
किसी बॉलिवुड मूवी की ही तरह अनिल अंबानी का परिचय टीना से उनके भतीजे करन के जरिए हुआ। हालांकि अनिल से मिलने से पहले टीना को रिलायंस ग्रुप के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
अनिल से टीना की पहली मुलाकात काफी अच्छी रही. पहली मुलाकात में अनिल उन्हें काफी पसंद आए थे. लेकिन टीना लगातार अनिल को अवॉइड कर रही थीं. बार-बार डेट कैंसिल करने और आगे बढ़ाने के बाद फाइनली दोनों मिले. शादी से पहले तक दोनों अपनी लोकल भाषा गुजराती में ही बात किया करते थे.
अनिल टीना की लव स्टोरी में तूफान उस समय आया जब अनिल के परिवार के लोग इस शादी के सख्त खिलाफ खड़े नजर आए. उनकी नाराजगी का कारण टीना का एक्ट्रेस होना था. जिसकी वजह से दोनों के बीच ब्रेकअप भी हो गया था.
लेकिन कहते हैं न कि जोड़ियां आसमान पर बनती हैं. ये जोड़ी भी ईश्वर ने पहले से ही बनाकर भेजी थी. इस लव स्टोरी में यू टर्न उस समय आया जब साल 1989 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बड़ा भूंकप आया. दरअसल भूंकप के दौरान टीना भी लॉस एंजिल्स में ही थीं.
अनिल को जैसे ही भूंकप का पता चला उन्होंने टीना का नंबर खोजा और उन्हें फोन लगाकर उनका हालचाल पूछा. टीना का जवाब सुनते ही अनिल ने फोन काट दिया. हालांकि, अनिल की आवाज सुनकर एक बार दोबारा सुनकर टीना से भी रहा नहीं गया और दोनों में एक बार फिर बातचीत शुरू हो गई.
अनिल और टीना का प्यार देखकर इस बार दोनों का परिवार भी इस शादी के लिए तैयार हो गया. जिसके बाद दोनों ने साल 1991 में शादी कर ली. शादी के बाद टीना ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था.
Source – Aaj tak
![]() |