MS Dhoni ने दिए वर्ल्ड कप जीतने के शुभ संकेत, 2011 में भी किया था ये कमाल

ICC Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज MS Dhoni ने वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोककर फॉर्म में बने रहने के संकेत दे दिए हैं। महेंद्र सिंह धौनी के इस शतक के कई मायने हैं। धौनी का शतक ऐसे समय पर आया है जब टीम इंडिया को मध्यक्रम पर भरोसा करने की जरूरत थी। इसके अलावा न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद अपना खोया हुआ आत्मविश्वास हासिल किया था।

ये भी पढ़े – अनोखा शहर जहां दो महीने का दिन होता है और 1.5 महीने की रात

एमएस धौनी के फॉर्म में आने के मायने ये भी हैं कि टीम इंडिया के मैनेजमेंट को मिडिल ऑर्डर पर भरोसा हो गया होगा। इसके अलावा अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे धौनी भी चाहेंगे कि 30 मई से शुरू हो रहे इस वर्ल्ड कप में वे अपनी ऐसी छाप छोड़ें, जिसे दुनिया याद रखे। लेकिन, आपको एक बात शायद मालूम नहीं होगी कि धौनी ने शतक ठोककर टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के शुभ संकेत दिए हैं।

दरअसल, जिस तरह धौनी ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप से पहले दूसरे और आखिरी वार्मअप मैच में शतक ठोका है। इससे पहले साल 2011 के वर्ल्ड कप से पहले भी दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में एमएस धौनी के बल्ले से शतकीय पारी निकली थी। साल 2011 का वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने धौनी की कप्तानी में खेला था, जिसके फाइनल में भारत ने श्रीलंका को मात देकर 28 साल बाद दूसरा वर्ल्ड कप खिताब जीता था।

एमएस धौनी ने वर्ल्ड कप 2011 के दूसरे वार्मअप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 64 गेंदों में 108 रन बनाए थे, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं, इस साल माही ने बांग्लादेश के खिलाफ 78 गेंदों में 113 रन बनाए हैं, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। जिस तरह भारत ने वर्ल्ड कप 2011 जीता था क्या उस तरह भारत इंग्लैंड में तिरंगा फहराएगा ये देखने वाली बात होगी।

Source – Jagran

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *