सीए (Chartered Accountancy) परीक्षा में टॉप कर चुके राजस्थान के कोटपूतली के दो भाई अजय अग्रवाल और अतुल अग्रवाल सीए के छात्रों के लिए ‘सुपर 30’ शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं. जिसमें ऐसे छात्रों को पढ़ाया जाएगा जो सीए बनना चाहते हैं, लेकिन पैसों की कमी के चलते कोचिंग नहीं ले पाते हैं. आइए जानते हैं दोनों भाइयों के बारे में.
ajtak.in से खास बातचीत करते हुए अजय ने बताया कि ‘जब मैं सीए की तैयारी कर रहा था कि तो मैंने महसूस किया कि कई ऐसे स्टूडेंट्स हैं जो सीए करना चाहते हैं लेकिन पैसों कमी के चलते वह नहीं कर पाते.’
उन्होंने कहा सीए की कोचिंग की फीस काफी ज्यादा होती है ऐसे में कई स्टूडेंट्स फीस नहीं दे पाते थे. जिसके बाद हम दोनों भाइयों ने फैसला किय कुछ ऐसा किया जाए जिसमें हम सीए कर रहे स्टूडेंस को फ्री में कोचिंग दे सके.
अजय ने बताया कि हमारा टाईअप रिलायंस कैपिटल के साथ रहेगा. जिसका पूरा खर्चा वहीं देंगे. उन्होंने बताया कि मई 2020 के सीए अटेप्ट से पहले इसे शुरू करने के प्लानिंग की जा रही है. उम्मीद के नवंबर महीने में हमारा सुपर 30 शुरू हो जाएगा.
अजय ने बताया कि सुपर 30 के लिए देशभर से स्टूडेंट्स का टेस्ट लिया जाएगा. जिसके बाद स्टूडेंट्स का सेलेक्शन किया जाएगा.
कैसे होगी कोचिंग
स्टूडेंट्स को बेहतरीन कोचिंग के लिए सीए के बेस्ट टीचर्स होंगे. इसी साथ उनके खाने और रहने का इंतजाम भी हमारी ओर से किया जाएगा.
अजय ने बताया स्टूडेंट्स को रहना, खाना, पीना और मेडिकल टेस्ट के अलावा सीए रजिस्ट्रेशन फीस हमारी ओर से ही दिया जाएगा.
अजय का कहना है कि हम दोनों भाई इसी में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं. जितना स्टूडेंट्स के लिए हो पाएगा उतना करेंगे. अजय ने बताय कि हमें कई कंपनिया से नौकरी मिली, लेकिन हमने सभी जगह मना कर दिया.
बता दें, अजय तीन भाई है. बड़े भाई का नाम अतुल है. वहीं एक छोटा भाई भी है जो सीए कर रहा है. और माता-पिता है. बता दें, अजय अग्रवाल 81.25% के साथ सीए के पुराने सिलेबस पर टॉपर हैं. वहीं अतुल 2018 के टॉपर रहे हैं.
Source – Aaj Tak
![]() |