एग-ग्लिसरीन हैंड लोशन
सामग्रीः 1 टेबलस्पून ग्लिसरीन, 1 अंडे का पीला भाग,
2 टेबलस्पून जैतून का तेल या पिसा हुआ बादाम, 1 टेबलस्पून गुलाब जल.
विधिः सभी सामग्री को मिलाकर महीन पेस्ट तैयार कर लें. इसे सप्ताह में 3-4 बार हाथों पर लगाएं. आपको फ़र्क़ साफ़ नज़र आएगा. आपके हाथ कोमल नज़र आएंगे.
बटर-हनी क्रीम
सामग्रीः 1 टेबलस्पून हनी, 3 टेबलस्पून बटर, 1 टेबलस्पून गुलाब जल.
विधिः इन तीनों को अच्छी तरह मिलाकर हाथ पर लगाएं और मसाज करें. इसे अब्ज़ॉर्ब होने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन इससे हाथों की त्वचा न स़िर्फ मुलायम बनती है, बल्कि स्किन ग्लो भी करती है.
आल्मंड हैंड क्रीम
सामग्रीः 2 टीस्पून बादाम तेल, 1 टीस्पून शहद.
विधिः बादाम तेल में शहद मिलाकर रात में हाथों का मसाज करें. फिर कोई पुराना कॉटन ग्लव्स पहनकर सोएं. सुबह गुनगुने साबुन के पानी से हाथ धो लें. हाथ मुलायम हो जाएंगे.
ताकि हाथ बनें ख़ूबसूरत…
जब आप फ्री हों, तो उन फुर्सत के पलों में आप अपने हाथों का ख़्याल रखकर उन्हें ख़ूबसूरत बना सकती हैं. छुट्टियों के दिनों या फ्री टाइम में जब आपको पता हो कि 2-3 घंटों तक कोई आपको परेशान नहीं करेगा, कोई काम नहीं करना पड़ेगा और कोई ज़रूरी फोन कॉल्स नहीं आएंगे, तो ऐसे में अपने
हाथों का ख़्याल यूं रखें.
* कमरे में स्लो म्यूज़िक चलाएं और ये चीज़ें लेकर बैठें- 1 जोड़ी जुराब, दो मध्यम आकार के बाउल और 1 प्लास्टिक बाउल, 1 ताज़ा नींबू, 1 उबला हुआ आलू, बादाम तेल, ओट पाउडर, शक्कर और नारियल तेल.
* कॉटन की जुराबों को ठंडे पानी में भिगोकर दोनों हाथों में पहनें. 10-20 मिनट बाद जुराबें खोलकर हाथ धो लें.
* अब प्लास्टिक बाउल में 2-3 ग्लास पानी लें और 2-3 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. हाथ डुबोकर कुछ मिनट रखें.
* छोटे बाउल में 2-3 टीस्पून नारियल तेल, 1 टीस्पून शक्कर और 1 टीस्पून ओट पाउडर डालें. अच्छी तरह मिलाकर हाथों पर लगाएं और गोल घुमाते हुए स्क्रब करें. उंगलियों को दबाएं और मसाज करें. डेड सेल्स हट जाएंगे. चाहें तो मेनीक्योर टूल्स से नाख़ून व क्यूटिकल्स भी क्लीन कर लें.
Source – Meri Saheli
![]() |