एक वीकेंड पर आपने तय किया कि अपने किचन के हर कोने, हर चिकनाई भरी दीवार को आप साफ करेंगी. लेकिन आपको ध्यान में आता है कि आपके पास महंगे मॉप्स, डिटर्जेंट्स या स्क्रब तो हैं ही नहीं| पर घबराइए मत, आपके अपने ही घर में आपके दोस्त मौजूद हैं- सिरका, स्पंज, बेकिंग सोडा, लिक्विड सोप और टूथपेस्ट जो झटपट आपकी समस्या को दूर करेंगे|
स्टेप 1:थोड़ा सा सिरका गर्म कीजिए और बेकिंग सोडा डालिए और उसे दीवार पर लगे धब्बों पर छिड़कें| टिप्पणी: यह घोल पेंट को नुकसान पहुंचाए बिना सभी प्रकार की दीवारों पर काम करता है|
स्टेप 2:घोल को 10 मिनट के अंतराल पर धब्बों के ऊपर 5 से 6 बार छिड़कें|
स्टेप 3:स्पंज पर थोड़ा सा लिक्विड सोप डालिए और उससे धब्बों को तब तक पोंछिए जब तक कि दीवारें साफ नहीं हो जातीं|
स्टेप 4:दीवार की कोने की जगहों यानी जोड़ों को साफ करने के लिए टूथब्रश पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लीजिए|
![]() |