दिलीप कुमार की नातिन का रिसेप्शन, न्यूलीवेड कपल की पहली तस्वीरें

अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ में दिखीं एक्ट्रेस सायशा सहगल ने 10 मार्च को साउथ इंडियन एक्टर आर्या से शादी की थी. हैदराबाद में हुई इस ग्रैंड वेडिंग में सायरो बानो ने भी शिरकत की. गौरतलब है कि सायशा रिश्ते में दिलीप कुमार-सायरा बानो की नातिन हैं. 14 मार्च को कपल ने चेन्नई में वेडिंग रिसेप्शन पार्टी दी.
शादी के 4 दिन बाद रखे गए इस रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सामने आई तस्वीरों में आर्या और सायशा परफेक्ट कपल लग रहे हैं. एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लगीं.
सायशा ने पारंपरिक गुजराती साड़ी पहनी. रेड एंड गोल्डन कलर की साड़ी में सायशा स्टनिंग लगीं. उन्होंने रिसेप्शन लुक को परफेक्ट बनाने के लिए गले में हैवी नेकलेस पहना.
माथे पर सिंदूर, हाथों में चूड़ा, बिंदी लगाए हुए सायशा की ये तस्वीरें शानदार हैं. वे टिपिकल इंडियन न्यूलीब्राइड के गेटअप में नजर आ रही हैं. रिसेप्शन पार्टी में सायशा और आर्या ने मेहमानों के साथ फोटो पोज भी दिए. आर्या ने सूट पहना, जिसमें वे हैंडसम लगे.
सायशा-आर्या की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से हुई. दोनों की निकाहनामा साइन करते हुए तस्वीरें सामने आई थीं. शादी के दिन दुल्हन के लुक में सायशा बेहद खूबसूरत लगीं.
गौरतलब है कि सायशा-आर्या की लव स्टोरी फिल्म गजनीकांत की शूटिंग के दौरान परवान चढ़ी थी. कई महीनों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने शादी का फैसला किया.
सायशा ने मूवी शिवाय से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन वे हिंदी फिल्मों में लंबी पारी नहीं खेल पाईं. जिसके बाद उन्होंने साउथ इंडियन फिल्मों का रुख किया. सायशा दक्षिण की मूवी गजनीकांत, कडाईकुटी सिंघम में काम कर चुकी हैं.
Source – Aaj Tak
Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *