कॉरपोरेट टैक्स (Corporate Tax) घटाने के बाद अब सरकार (Government) इनकम टैक्स (Income Tax) में कटौती करने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) में इसको लेकर अब बैठकों का दौर चल रहा है. राजस्व विभाग के तहत आने वाला सीबीडीट डिपार्टमेंट, जो इनकम टैक्स से जुड़े नीतियां तय करता है, उसकी बैठक चल रही है. बैठक का जो आधार बनाया गया है वो दरअसल टास्क फोर्स की सिफारिश को बनाया गया है.
आपको बता दें कि डायरेक्ट टैक्स में बदलाव को लेकर टास्क फोर्स ने अपनी सिफारिश पिछले महीने सौंप दी थी और उस सिफारिश को आधार बनाते हुए इसमें बदलाव की समीक्षा की जा रही है कि आखिर किस तरीके से इनकम टैक्स में बदलाव किया जाए.
छोटे, मझोले करदाताओं को राहत देने पर विचार
इसका मुख्य मकसद छोटे और मझोले टैक्सपेयर्स को राहत देना है. राहत मिलने से उनके पैकेट में ज्यादा पैसे आएंगे और ज्यादा पैसे आने से डिमांड बढ़ेगी. ये एक खास मकसद है.
5 लाख तक सालान आमदनी पर हट सकता है टैक्स
इसमें टास्क फोर्स जिसकी सिफारिश को आधार बनाया गया है. उनके सिफारिशों में सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि 5 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर आप कोई टैक्स नहीं लें. अभी 2.50 लाख रुपये से 5 लाख रुपये की आमदनी पर टैक्स लगता है. टास्क फोर्स की सिफारिश के मुताबिक 5 लाख रुपये से ज्यादा सालाना आमदनी हो जाए 10 लाख रुपये तक की आमदनी पर 10 फीसदी का टैक्स और 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक की आमदनी पर 20 फीसदी और 20 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये तक की आमदनी पर 30 फीसदी का टैक्स लें.
35 फीसदी का नया इनकम टैक्स रेट लाने की सिफारिश
टास्क फोर्स की सिफारिश में एक महत्वपूर्ण बात कही गई है कि 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की सालाना आमदनी होती है तो 35 फीसदी का टैक्स लें. यानी इसमें एक स्लैब अतिरिक्त जोड़ा गया है. वहीं सरचार्ज हटाने की सिफारिश की गई है.
इन्हीं सिफारिशों के इर्दगिर्द समीक्षा की जा रही है औऱ ये भी देखा जा रहा है कि सरकारी खजाने हालत कैसी है जिसके आधार पर ये फैसला लेना है. बहुत जल्द इनकम टैक्स के मोर्चे पर भी राहत की खबर मिल सकती है.
Source – News 18