1. बैंक का चुनाव करते समय उसके पुराने वित्तीय रिकॉर्ड्स ज़रूर करें.
2. यदि इन वित्तीय रिकॉर्ड्स के बारे में किसी तरह का कंफ्यूज़न हो, तो किसी फाइनेंशियल एडवाइज़र की राय लें.
3. अक्सर बैंक अपने ग्राहकों को लुुभाने के लिए समय-समय पर ब्याज दर में परिवर्तन करते रहते हैं, ताकि ज़्यादा-से-ज़्यादा लोग बैंक में निवेश करें. लेकिन ऐसे बैंकों से दूर रहें, जो समान स्कीम पर दूसरे बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज दे रहे हैं.
4. ऐसे ऑफर्स किसी ठगी का संकेत हो सकते हैं.
5. बैंक की वित्तीय स्थिति के बारे में जानने के लिए उसके पिछले 5 सालों के प्रॉफिट-लॉस चेक करें.
6. अक्सर लोग थोड़े-से ज़्यादा ब्याज़ के लालच के झांसे में आकर छोटे बैंकों में निवेश करते हैं. छोटे बैंकों में ठगे जाने की संभावना अधिक होती है
7. हाल ही में स्थापित हुए नए बैंकों में निवेश करने से बचें.
8. जिन कॉपरेटिव बैंकों के बारे में पूरी व सही जानकारी न हो, वहां निवेश न करें.
9. एक ही बैंक को सुरक्षित समझकर अपना सारा पैसा उसी में निवेश कर देते हैं, लेकिन भूल से भी ऐसी ग़लती न करें.
10. एक ही बैंक में बहुत सारा निवेश करने की बजाय अलग-अलग बैंकों में अपना अकाउंट खोलें. यदि एक बैंक से पैसा निकालने में परेशानी हो, तो अन्य बैंकों से आसानी से रुपए निकाले जा सके. उदाहरण के लिए- एक ही बैंक 2-3 एफडी रखने की बजाय अलग-अलग बैंकों में निवेश करें.
11. नुक़सान से बचने के लिए आप अपने परिवार के अन्य लोगों के नाम पर भी एफडी करवा सकते हैं.
12. यदि आप बहुत बड़ी राशि बैंक में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो छोटे बैंकों की बजाय प्रतिष्ठित व नेशनलाइज़्ड बैंकों में भी निवेश करें, चाहें वे कम ब्याज़ ही क्यों न दें.
Source – Meri Saheli