यात्रा के दौरान अनहोनी से बचने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

1.माना जाता है कि वास्तु के मुताबिक, कभी भी और किसी भी मकसद के साथ यात्रा शुरू करने से पहले नकारात्मक शब्दों का प्रयोग एकदम न करें. घर से निकलते समय हमेशा अच्छी बात कहें और सुनें.

2. अगर घर से बाहर निकलते वक्त छींक आ जाए और तुरंत निकलना जरूरी न हो तो कुछ देर रुककर या फिर पानी पीकर बाहर निकल सकते हैं. इससे कोई अनहोनी टल जाती है.

3. नियम से रात के वक्त कपूर जलाकर हनुमान चालीसा पढ़ें. माना जाता है कि ऐसा करने से प्राकृतिक-अप्राकृतिक दुर्घटनाओं से बचाव होता है. हनुमानजी के मंदिर में मंगलवार को सिंदूर चढ़ाया जा सकता है.

4. यात्रा के लिए निकलने से पहले भूल से भी नदी, आग और हवा के बारे कोई बुरी बात या मजाक न करें. इससे उनके नाराज हो जाने का डर रहता है और घर से बाहर आपका इनसे सामना होना ही होना है.

5. बाहर जाते समय मुख्य द्वार पर विराजमान गणेश जी से वापस आकर मिलने का वादा करें. आपकी हर यात्रा सुखमय बनेगी.

Source -Meri Saheli

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *