ये हैं नौसेना की पहली महिला पायलट शिवांगी, डोर्नियर प्लेन उड़ाएंगी

सब लेफ्टिनेंट शिवांगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट होंगी. शिवांगी दो दिसंबर को फिक्स्ड विंग डोर्नियर सर्विलांस विमानों की प्लेन उड़ाएंगी. शिवांगी कोच्चि में ऑपरेशन ड्यूटी में शामिल होंगी.

शिवांगी की ट्रेनिंग दक्षिणी कमान में चल रही है. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद दो दिसंबर को शिवांगी नौसेना में अपनी कमान संभालेंगी. शिवांगी भारतीय नौसेना में शामिल होने वाली पहली महिला पायलट होंगी.

शिवांगी बिहार के मुजफ्फरपुर से हैं और उन्होंने यहां डीएवी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. शिवांगी ने 12वीं तक की पढ़ाई डीएवी-बखरी से की है.

इसके बाद शिवांगी ने सिक्किम मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया है. भारतीय नौसेना अकादमी में शिवांगी को 27 एनओसी कोर्स के तहत एसएसी (पायलट) के तौर पर शामिल किया गया था.

शिवांगी को पिछले साल जून में वाइस एडमिरल ए.के. चावला ने औपचारिक तौर पर उन्हें कमीशन किया था. बता दें कि इसी साल भावना कांत भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट बनी थीं.

Source – Aaj Tak

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *