उम्र भले ही 60 के पार हो लेकिन दक्षिण भारतीय सिनेमा के सबसे चमकते सितारे रजनीकांत का क्रेज बॉलीवुड में भी सिर चढ़कर बोलता है। हाल ही में आई फिल्म 2.0 की सफलता ने रजनीकांत की फैन फोलोइंग और बढ़ा दी है। शिवाजी राव गायकवाड़ ऊर्फ दक्षिण के थलाइवा आज साउथ फिल्मों के ही नहीं भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपर स्टार हैं। 12 दिसंबर 1950 में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जन्में रजनीकांत कल अपना 67वां जन्मदिन मनाएंगे। साउथ में भगवान की तरह पूजे जाने वाले इस स्टार की हर चीज बेहद स्टाइलिश है। बात चाहे उनके चलने के अंदाज की हो या फिर जलती सिगरेट को हवा में उछालने की,रजनी को देखते ही उनके फैंस तालियों से उनका स्वागत करते हैं। आइए इस खास मौके पर एक नजर डालते हैं उनके ऐसे ही कुछ स्टाइलिश अंदाज पर जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया।

सनग्लास पहनने का तरीका
रजनीकांत ने अपनी फिल्मों में कई ऐसे सीन दिए हैं जिसमें उन्होंने बेहद स्टाइलिश तरीके से आंखों पर चश्मा चढ़ाया है। सनग्लास को पहनने से पहले बिजली की तरह फुर्ती से उंगलियों के बीच घुमाने का उनका स्टाइल शायद ही कोई कॉपी कर पाए।

जलती सिगरेट
अगर आप भी रजनीकांत के फैन हैं तो उनकी फिल्मों में आपने भी कई बार उन्हें जलती सिगरेट हवा में उछालकर बड़ी सहजता से अपने होंठें के बीच दबाते हुए देखा होगा। रजनीकांत का ये स्टाइल आज भी काफी हिट है। सिगरेट को फ्लिक करने के उनके इस सिग्नेचर स्टाइल ने साउथ में ही नहीं बॉलीवुड में भी ट्रेंड सेट कर दिया।

सलाम करने का तरीका
रजनीकांत अपनी फिल्मों में हर बार अलग-अलग अदांज में सलाम करते हुए नजर आएं हैं। बात अगर पदयप्पा से लेकर उनकी फिल्म शिवाजी की करें तो हर बार वो अलग ही अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएं।

च्यूइंग गम
रजनीकांत के पास सिगरेट के साथ च्यूइंग गम चबाने की एक एवरग्रीन ट्रिक है।उनकी फिल्मों में कई सीन्स ऐसे हैं जिसमें वो अपने हाथ से च्यूइंग गम को मुंह में डालते नजर आए हैं।

हाथों को घूमाने का स्टाइल
दाहिने हाथ की तर्जनी को किसी खास बिंदु की ओर इशारा करते हुए घुमाना और एकाएक अपना हाथ झटकना बेहद स्टाइलिश है।

Source- Amarujala

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *