जापान में रिकॉर्ड इंटरनेट स्पीड:टेस्टिंग के दौरान 319TB प्रति सेकेंड की स्पीड मिली,
जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी (NIICT) की लैब में हुई टेस्टिंग के दौरान इंटरनेट की स्पीड 319 टेराबाइट्स (TB) प्रति सेकेंड आई है। इस स्पीड ने अब तक के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
इससे पहले एक टेस्ट में ये स्पीड 178 टेराबाइट प्रति सेकेंड आई थी। बता दें कि 1TB में 1024 GB होते हैं। यानी एक सेकेंड में आप 57,000 फिल्में डाउनलोड कर सकते हैं। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा भी 440 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की इंटरनेट स्पीड का इस्तेमाल करती है।
इसके लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल में ही कुछ बदलाव किए गए हैं। जापान की लैब में हासिल हुई इंटरनेट की स्पीड से बड़ी से बड़ी फाइल को सेकेंडो में डाउनलोड किया जा सकता है। ये स्पीड दुनियाभर में सबसे अधिक है। इसकी स्पीड का अंदाजा आप इस तरह से लगा सकते हैं कि इतनी स्पीड से एक मिनट में 3 लाख से भी अधिक फिल्मो को डाउनलोड की जा सकती हैं। रिसर्च के मुताबिक, मौजूदा ऑप्टिकल फाइबर केबल में ही कुछ जरूरी चीजों के बदलाव से इस स्पीड को पाया जा सकता है। इसमें लागत भी कम आती है। जापान की लैब ने भी इस स्पीड को पाने के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल का इस्तेमाल किया है।
जापान की लैब में किए गए इस टेस्ट की रिपोर्ट को पिछले माह इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन ऑप्टिकल फाइबर कम्युनिकेशंस में पेश किया गया था। इसमें बताया गया है कि इसके लिए NIICT ने 3001 किमी लंबा एक ट्रांसमिशन तैयार किया था। हालांकि, इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इसको हकीकत में बनाने के लिए अब भी काफी कुछ किया जाना होगा। इस स्पीड को पाने के लिए शोधकर्ताओं ने खास धातु से बने एम्प्लीफायर और अलग-अलग वेवलैंथ के लिए 552 चैनल कॉम्ब लेजर का इस्तेमाल किया था। टीम को लगता है कि इससे भी ज्यादा इंटरनेट स्पीड को हासिल किया जा सकता है।
![]() |