दोस्तों विभिन्न व्यक्ति भिन्न तरह की चीजों का सेवन करता है जैसा कि हम जानते है दुनिया में तीन तरह के लोग होते है.एक शाकाहारी,दुसरा मासाहारी एवं तीसरा सर्वहारी.सर्वाहारी हर चीज़ का सेवन करते है वही मांसाहारी मीट और वेज दोनों तरह की चीजों का सेवन करता है वही शाकाहारी मीट मचली आदि को हाथ भी नही लगाता है.

भारत में अधिकतर शाकाहारी धार्मिक होने के वज़ह से भी होते है हलाकि बहुत से ऐसे भी है जो जानवरों के अत्याचार सुनकर शाकाहारी हो गये है.लेकिन वर्तमान समय में मार्किट में कई ऐसे प्रोडक्ट है जिन्हें लोग शाकाहारी समझ रहे है लेकिन दरअसल ऐसे प्रोडक्ट मांस,मछली से बने हुए है इसलिए अगर आप शाकाहारी है तो संभल जाए.अब हम ऐसे पाच प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें लोग शाकाहारी समझ रहे है लेकिन वे दरअसल नॉन वेज प्रोडक्ट के मिश्रण से बने है और सबसे बड़ी चौकाने वाली बात है इन प्रोडक्ट शाकाहारी लोग बड़े चावं से खा रहे है.

1.सूप
दोस्तों आजकल सूप पीने का चलन बहुत प्रचलित हुआ है इसे शाकाहारी लोग भी पी रहे है आप को ये जानकार हैरानी होगी सूप शाकाहारी नही है बल्कि इसमें नॉन वेज प्रोडक्ट का मिश्रण होता है.गौरतलब है कि रेस्टोरेंट में और घरो में सूप बनाने के लिए जिन सॉसेस का यूज होता है वो मछली से पाए जाने वाले प्रोडक्ट से बनता है.

2.तेल
तेल में ओमेगा 3 फैटी एसिड्स का मिश्रण होता है जोकि वेज प्रोडक्ट नही है.कुछ तेल जिस लेबल पर विटामन डी लिखा होता है या कोई कंपनी विटामिन डी होने का दावा करती है उसमें पाया जाने वाला लेनोलिन भेड़ के मांस से बनता है.अब आप खुद सोचिये ये ऐसे प्रोडक्ट है जो शाकाहारी नही है इसलिए बाज़ार में बिकने वाला तेल मांसाहारी है.

3.शूगर
शूगर यानी सफेद शक्कर ही आजकल मार्किट में उपलब्ध है लेकिन आप को जानकार हैरानी होगी शुगर में चमक एवं सफेदी लाने के लिए जो प्रक्रिया अपनाई जाती है जिसमें नेचुरल कार्बन का प्रयोग किया जाता है.दरअसल नेचुरल कार्बन प्रक्रिया में जानवरों की हड्डियों का प्रयोग किया जाता है अब आप सोचिये ऐसा कौन सा व्यक्ति होगा जो शुगर का सेवन ना करता हो और ऐसे बहुत से होंगे जो शाकाहारी होंगे.

4.बियर या वाइन
बियर या वाइन पीने की आदत नौजवानों में तेज़ी से फ़ैल रही है बहुत से ऐसे लोग भी है जो बीयर एवं वाइन का सेवन करते है लेकिन आप को बता दे बीयर एवं वाइन में फिश ब्लेडर डाला जाता है जोकि मछली से बना होता है ये इसलिए मिलाया जाता है ताकि बदबू कम हो जाए और आसानी से डाइजेस्ट हो जाए.

5.जैम
सुबह-सुबह हर किसी को खासकर बछ्को को जैम लगाके टोस्ट खाने का शौक होता है अब अगर आपको भी जैली या जैम खाने का शौक रखते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए.ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें जिलेटिन होता है और जिलेटिन जानवरों में ही पाया जाने वाला एक प्रोडक्ट है.जैम किसी तरह से शाकाहारी प्रोडक्ट नही है.

Source – Rashifalguru

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *