होली खेलने से पहले अपने हाथ व पैरों पर कोई भी अच्छी कंपनी की कोल्ड क्रीम या फिर सरसों का तेल लगा लें.
दाग दूर करने के लिए दही लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. थोड़ी देर बाद साफ़ पानी से धो लें.
यदि रंग अधिक गहरा है, तो नींबू, बेसन व दही को मिक्स करके स्किन पर लगाएं. हल्के हाथों से मसाज करते हुए रंग छुड़ाएं.
बेसन में सरसों का तेल मिलाकर उबटन लगाने से भी रंग निकल जाता है.
हल्दी, दूध व शहद को मिक्स करके फेस पैक बना लें. इससे फेस को क्लीन करें.
स्नान करते समय गर्म की बजाय ठंडे पानी का उपयोग करें, क्योंकि गर्म पानी से कलर्स कई बार अधिक गहरा हो जाता है.
रंग छुड़ाने के लिए दही-बेसन के साथ गुलाबजल मिक्स करके पेस्ट बना लें. इसे रंग वाली जगह पर लगाकर रखें. सूखने पर पानी से धो लें.
दाग़ मिटाने के लिए नींबू व शहद का पेस्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे रंग जल्दी छूटता है.
यदि आपकी त्वचा बहुत सेंसिटिव है, चेहरे पर जलन हो रही हो, तो ग्लिसरीन व शहद का पेस्ट लगाकर थोड़ी देर बाद धो लें.
ग्लिसरीन द्वारा नाख़ूनों में जमे कलर्स को निकाला जा सकता है.
होली खेलने से पहले सनस्क्रीन लगाना भी अच्छा विकल्प है.
होली हमेशा अच्छी क्वालिटी के रंगों से खेलें.
केमिकलवाले कलर्स से दूर ही रहें. इससे न केवल त्वचा को नुक़सान पहुंचता है, बल्कि कलर्स के दाग़ जल्दी निकलते भी नहीं है.
कलर्स से किसी भी तरह की एलर्जी हो, तो डॉक्टर से ज़रूर संपर्क करें.
Source – Meri Saheli
![]() |