हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में छोटी-छोटी चीजें ऐसी होती है जिसे हम नजरअंदाज कर देते हैं. आज हम ऐसी ही चीज के बारे में कुछ बताने जा रहे हैं जो आपके दिन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा से है. जी हां हम बात कर रहे हैं टूथपेस्ट की. जिसके साथ आपका दिन शुरू होता है. क्या कभी आपने टूथपेस्ट के नीचे बनी हुई अलग-अलग रंग की धारियों को गौर से देखा है? आपमें से ज्यादातर लोगों का जवाब ना ही होगा. लेकिन आपको बता दें, ये धारियां ऐसे ही टूथपेस्ट पर नहीं बनाई जाती है. ये सूचक (सिंबल) के तौर पर बनाई जाती है. आइए जानते हैं इन धारियों का मतलब….
सबसे पहले आपको बता दें, टूथपेस्ट पर हरे, नीले, लाल और काले रंग की धारियां बनी होती है. ये धारियां बताती है कि आपके टूथपेस्ट में किन तत्वों से मिलकर बना है.
काले रंग का मतलब है:- अगर आपको किसी टूथपेस्ट में ये रंग दिखाई दे तो इसका मतलब ये है कि ये टूथपेस्ट पूरी तरह से केमिकल युक्त है. इसे बनाने के लिए केमिकल का प्रयोग किया था.
नीले रंग का मतलब है: इस रंग की धारी का मतलब है कि ये टूथपेस्ट प्राकृतिक रूप से और दवाइयों के तत्व भी मौजूद होते हैं.
हरे रंग का मतलब है: अगर आपको टूथपेस्ट में इस रंग की धारी बनी है तो इसका मतलब है कि ये टूथपेस्ट पूरी तरह से प्राकृतिक तत्वों से बना हुआ है.
लाल रंग का मतलब है: ये टूथपेस्ट प्राकृतिक तत्वों के साथ केमिकल का भी इस्तेमाल किया जाता है.
जानिए किन चीजों में मिलकर बनता है टूथपेस्ट: टूथपेस्ट में कई प्रकार के केमिकल पाए जाते हैं. फ्लोराइड, डिटरजेंट, सोर्बिटोल, बेकिंग सोडा, पोटेशियम नाइट्रेट, कैल्शियम, डाई कैल्शियम फास्फेट के अलावा भी कई केमिकल होते हैं.
Source – Aaj Tak
![]() |