आनंद विहार रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में तीन बड़े टॉइलट कॉम्प्लेक्स हैं। वहीं, स्टेशन एरिया में सात टॉइलट बने हुए हैं। अभी तक यहां पहुंचने वाले यात्रियों को केवल स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बने तीन टॉइलट को इस्तेमाल करने के लिए ही चार्ज देना पड़ता था। अब रेलवे स्टेशन कॉम्प्लेक्स में बने सात टॉइलट को भी यूज करने के लिए भी लोगों को चार्ज देना होगा। इसके लिए आईआरएसडीसी की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। आईआरएसडीसी के नोडल ऑफिसर देवेश कुमार चोपड़ा ने बताया कि सभी टॉइलट का चर्ज वही रहेगा, जो सर्कुलेटिंग एरिया के टॉइलट का है। गौरतलब है की आने वाले समय में रेलवे स्टेशन के कॉम्प्लेक्स एरिया का रिडेवलमेंट होना है, ऐसे में यहां टॉइलट्स की संख्या कम भी हो सकती है। रिडेवलपमेंट का पूरा हो जाने के बाद यहां दोबारा से नए सिरे से टॉइलट्स बनाए जा सकते हैं। वहीं, रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में भी एक नया टाइलट रेलवे की ओर से बनाए जाने की योजना है। यह कदम इस रेलवे स्टेशन की रैंकिंग स्वच्छता के क्षेत्र में बढ़ाए जाने के लिए उठाया गया है। सर्कुलेटिंग एरिया में नए टॉइलट बनाए जाने के बाद यहां पब्लिक टॉइलट कॉम्प्लेक्स की संख्या चार हो जाएगी। इससे यात्रियों को काफी सहुलियत होगी।
Source – Nav Bharat