चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने हाल ही में Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro लॉन्च किया है. इन दोनों स्मार्टफोन की सेल आज है. इन्हें कस्टमर्स Amazon India, Mi.com और Mi Home Stores से खरीद सकते हैं. ये दोनों स्मार्टफोन क्वॉड कैमरा सेटअप वाले हैं.
कीमत
Redmi Note 8 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत 14999 रुपये है. इस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गई है. दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है और इसे 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज है और इसकी कीमत 17,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन को आप गामा ग्रीन, हैलो वाइट और शैडो ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं.
Redmi Note 8 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत 9999 रुपये से होती है. ये कीमत 4GB रैम और 64GB वेरिएंट के लिए है. दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 12,999 रुपये है. इसे मूनलाइट वाइट, मूनलाइट ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. एयरटेल कस्टमर्स को एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा जो इस स्मार्टफोन में एयरटेल का सिम यूज करेंगे और 249 या 349 रुपये का रिचार्ज कराएंगे.
Redmi Note 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन में गेमिंग सेंट्रिक प्रोसेसर है जो मीडियाटेक का है और इसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. इस फोन की डिस्प्ले 6.53 इंच की है और ये फुल एचडी प्लस है. इस फोन की बैटरी 4500 mAh की है और इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
Source – Aaj Tak