अगर आप धनतेरस और दिवाली के मौके पर सोने की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. दरअसल, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की स्कीम ”सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड” की नई सीरीज शुरू हो चुकी है. 25 अक्टूबर तक चलने वाली इस स्कीम के तहत सरकार सस्ता सोना खरीदने का मौका देती है. आइए सरकार की इस स्कीम के बारे में समझते हैं..
दरअसल, सरकार की ”सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड” स्कीम की सीरीज के तहत समय-समय पर लोगों को सस्ता सोना खरीदने का मौका दिया जाता है. इसी के तहत एक बार फिर स्कीम के नई सीरीज की शुरुआत हुई है.
स्कीम के तहत सोने की कीमत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से तय की जाती है. इस बार की सीरीज में सोने के दाम 3835 रुपये प्रति ग्राम रखें गए है.अगर आप 10 ग्राम सोने खरीदते है तो उसकी कीमत 38,350 रुपये बैठती है. वहीं ऑनलाइन 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट है.
इसका मतलब यह हुआ कि प्रति 10 ग्राम 500 रुपये की राहत मिलेगी. ऐसे में आपको 37,850 रुपये में 10 ग्राम सोने मिल जाएगा. यह बाजार मूल्य से कहीं अधिक सस्ता है.
यहां बताना जरूरी है कि ये सोने बॉन्ड के रूप में बिकते हैं. यानी इस सोने का आप फिजिकल इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. यानी आप चोरी या अन्य किसी तरह के तनाव से दूर रह सकते हैं. वहीं सोने की प्योरिटी की चिंता से भी फ्री रहेंगे.
इसके अलावा टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर जीएसटी भी नहीं लगता है, जिसके कारण यह और फायदेमंद हो जाता है. बता दें कि फिजिकल सोना खरीदने पर 3 फीसदी जीएसटी देना पड़ता है.
वहीं यह बॉन्ड सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज देता है. अगर इस स्कीम के मकसद की बात करें तो सरकार इससे सोने की फिजिकल डिमांड को कम करना चाहती है.
हालांकि ऑनलाइन सोना खरीदने की कुछ शर्तें भी हैं. पहली शर्त है कि कोई भी व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने का बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं इस बॉन्ड में न्यूनतम निवेश एक ग्राम है.
Source – Aaj Tak