मुंबई की चॉल में बीता था सरोज खान का बचपन, एक डॉक्टर की मदद से मिला काम

फिल्म इंडस्ट्री की फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया. सरोज खान ने अपनी पूरी जिंदगी इंडस्ट्री में काम किया. उनकी कोरियोग्राफी फैंस को बहुत पसंद आती थी. सरोज खान ने बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया. लेकिन सरोज खान का बचपन गरीबी में बीता था.
1948 में सरोज खान का जन्म मुंबई में हुआ था. उस वक्त उनका परिवार बहुत गरीब था. सरोज खान का बचपन मुंबई की चॉल में बीता था.
सरोज खान को बचपन से ही डांस का बहुत शौक था. जब सरोज 3 साल की थीं एक बार उनकी मां ने सरोज को परछाई में हाथ हिलाते हुए देखा. उस वक्त सरोज की मां दूसरी बार प्रेग्नेंट थीं.
जिस डॉक्टर से उनकी मां अपना ट्रीटमेंट ले रही थीं. वो डॉक्टर फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता था. सरोज की मां उन्हें उस डॉक्टर के पास लेकर गईं. उन्होंने डॉक्टर से कहा कि ये परछाई में देखती है और पता नहीं अपने हाथों से क्या करती है.
तब डॉक्टर ने सरोज को देखा और म्यूजिक चलाया. और कहा कि ये बच्ची बिल्कुल नॉर्मल है. वो डांस करना चाहती है. आप लोग गरीब हैं और इसे फिल्म इंडस्ट्री में क्यों नहीं भेजती. तो इस पर सरोज की मां ने कहा था कि मैं वहां किसी को नहीं जानती. तो डॉक्टर ने कहा कि मैं कुछ लोगों को जानता हूं. वो इसे चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल दे देंगे. इस तरह से सरोज खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा.
सरोज ने 9 साल की उम्र तक चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल प्ले किए. उस वक्त तक उनके पास अच्छा कमरा किराए पर लेने के लिए पैसे भी थे. इसके बाद वो बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करने लगीं. वो ग्रुप्स में काम करती थीं.
एक बार सरोज को हेलेन के साथ डांस करने के लिए बुलाया गया. लेकिन सरोज खान अपने डांस स्टेप्स छोड़कर हेलेन के स्टेप्स करने लगीं. इस पर कोरियोग्राफर ने सरोज खान को बुलाया और कहा कि तुम हेलेन के स्टेप्स क्यों कर रही हो. तो इस पर सरोज ने कहा कि हां आपने वो स्टेप्स इतने अच्छे से कंपोज किया है कि मैं अपने स्टेप्स भूल गईं.
तो इस पर कोरियोग्राफर ने कहा था कि अगर मैं तुम्हें पूरा डांस करने के लिए कहूं तो तुम करोगी. तो सरोज ने पूरा डांस करके दिखाया.
तो अगले दिन कोरियोग्राफर ने हेलेन से कहा कि ये लड़की डांस करेगी और तुम्हे इसकी तरह डांस करना होगा. 12 साल की उम्र में सरोज ने हेलेन, वैजयंतीमाला जैसे कई स्टार्स को डांस सिखाया. यहीं से सरोज खान का करियर शुरू हुआ. सरोज खान ने आखिरी बार फिल्म कलंक में काम किया था. ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी.
मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान अब हमारे बीच नहीं हैं. उनका कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया. वे 71 साल की थीं. बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थीं, उन्हें बांद्रा स्थित एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था.
देर रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और शुक्रवार को उनका निधन हो गया. सरोज के जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सरोज खान ने लंबे समय तक इंडस्ट्री में काम किया था. उनकी कोरियोग्राफी फैंस को काफी पसंद आती थी.
कोरियोग्राफर सरोज खान का जन्म 1948 में 22 नवंबर को हुआ था. सरोज खान बॉलीवुड में ऐसा नाम रहीं, जिन्हें हर कोई जानता है.
सरोज खान ने अपने करियर में कई फेमस गानों को कोरियोग्राफ किया था. चार दशक से अधिक के करियर में सरोज खान ने 2 हजार से अधिक गानों को कोरियोग्राफ किया था.
सरोज खान ने अपना करियर 3 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया था. सरोज खान ने डांस के लिए कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली थी. उन्हें बचपन से ही डांस का बहुत शौक था.
सरोज खान की बतौर कोरियोग्राफर उनकी आखिरी फिल्म ‘कलंक’ थी. इस फिल्म में उन्होंने माधुरी दीक्षित संग काम किया था. ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी. माधुरी संग सरोज खान की केमिस्ट्री शानदार थी. माधुरी संग उनकी जोड़ी हिट रही थी.
माधुरी दीक्षित के कई गानों को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया. इसमें साल 1988 में आई फिल्म तेजाब का गाना ‘एक..दो..तीन..चार..’ काफी फेमस हुआ था. साल 1991 में आई फिल्म बेटा का गाना ‘धक-धक करने लगा’ को भी सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था.
सरोज खान ने फिल्म मि. इंडिया का हिट गाना ‘हवा-हवाई’, चांदनी फिल्म का गाना ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां हैं’, फिल्म थानेदार का गाना ‘तम्मा तम्मा’, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्म का ‘जरा सा झूम लूं मैं’, जब वी मेट फिल्म का ये इश्क हाय जैसे हिट गाने कोरियोग्राफ किए थे. उन्होंने तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी हासिल किया था.
Source – Aaj Tak
   
Railway Employee (App) Rail News Center ( App) Railway Question Bank ( App) Cover art  

Railway Mutual Transfer (App)

Information Center  ( App)
 
Disclaimer: The Information /News /Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information. NOTE: We do not take any responsibility of authenticity of Information/News/Videos.
Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *