रोज़मर्रा में काम आनेवाले 13 उपयोगी किचन टिप्स

किचन में काम करते हुए बहुत-सी महिलाओं को छोटी-छोटी बातों की जानकारी नहीं होती. जिसके कारण बहुत -सी चीज़ों का नुक़सान हो जाता है. हम यहां पर ऐसे कुछ उपयोगी किचन टिप्स शेयर कर रहे हैं, जो रोज़मर्रा की लाइफ में बहुत काम आएंगे-

1. प्याज़ काटने के बाद हाथों में प्याज़ की दुर्गंध आती है. इस दुर्गंध को दूर करने के लिए हाथों पर बेकिंग सोडा रब करें. फिर साफ़ पानी से धो लें. प्याज़ की दुर्गंध दूर हो जाएगी.

2. अधिकतर महिलाएं लहसुन-अदरक का पेस्ट बनाकर फ्रिज में रखती हैं, लेकिन यह जल्दी ख़राब हो जाता है. अत: इसे अधिक समय तक स्टोर करने के लिए लहसुन-अदरक को छीलकर धोकर साफ़ कपड़े से पोंछ लें, ताकि उनमें पानी बिल्कुल नहीं रहे. लहसुन-अदरक को सूती कपड़े पर फैलाकर 4-5 घंटे तक पंखे के नीचे फैला दें. फिर मिक्सर में बिना पानी मिलाएं पीस लें.जार में भरकर फ्रिज में रख करें. लहसुन-अदरक का पेस्ट ख़राब नहीं होगा.

3. प्लास्टिक के चॉपिंग बोर्ड पर लगे दाग़-धब्बों को साफ़ करने के लिए 2 टीस्पून बेकिंग सोडा में आधे नींबू का रस मिलाकर बोर्ड पर अच्छी तरह से मलें. चॉपिंग बोर्ड को 15-20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. बाद में नींबू के छिल्के से बोर्ड को रगड़कर साफ़ कर लें. चॉपिंग बोर्ड चमक उठेगा.

4. इसी तरह से वुडन के चॉपिंग बोर्ड पर लगे खाने के दाग़-धब्बों को साफ़ करने के लिए नमक का इस्तेमाल करें. 1 टीस्पून नमक में आधे नींबू का रस मिलाएं. इस पेस्ट को नींबू के छिल्के पर लगाकर वुडन चॉपिंग बोर्ड को रगड़ें. फिर पानी से धो लें. वुडन चॉपिंग बोर्ड पहले की तरह चमकने लगेगा.

5. पिसे हुए मसालों का सुरक्षित रखने के लिए उन्हें कांच के जार में भरकर रखें.

6. पिसे हुए मसालों को ख़राब होने से बचाने के लिए उनमें 1-2 टीस्पून नमक मिलाकर रखें. ऐसा करने से मसाले ज़ल्दी ख़राब नहीं होते और उनमें फंगल व जाले नहीं लगते हैं.

7. नमक मिले मसाले का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि सब्ज़ी में मसाले डालते समय नमक की मात्रा कम रखें.

8. पिसे हुए मसालों का सुरक्षित रखने का एक आसान तरीक़ा यह भी है कि आप उन्हें फ्रीजर के डोर साइड पर रख सकती हैं.

Source – Meri Saheli

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *