अनुपम खेर 7 मार्च को अपने जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. 1955 में इसी तारीख को उनका जन्म हुआ था. अनुपम ने विलेन का किरदार हो या कॉमेडियन हर रोल में अपनी छाप छोड़ी है. वो हर रोल में फिट हो जाते हैं. एक्टिंग के साथ-साथ अनुपम मिमिक्री भी करते हैं. वैसे एक्टर बनने से पहले अनुपम ने काफी स्ट्रगल भी किया. एक्ट्रेस किरण खेर के साथ उनकी लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. आइए जानते हैं अनुपम खेर की लाइफ से जुड़ी खास बातें…
अनुपम खेर ने साल 1985 में किरण खेर से शादी की थी. दोनों की मुलाकात पंजाब यूनिवर्सिटी में हुई थी. किरण से अनुपम की ये दूसरी शादी है. किरण और अनुपम खेर की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. दोनों की पहली शादियां असफल रही थीं. दोनों ही अपनी पहली शादी से खुश नहीं थे. अनुपम और किरण ने अपने पार्टनर को तलाक देकर एक-दूसरे से शादी की थी.
Also Read – HOW TO FLUSH KIDNEY STONES NATURALLY WITH JUST FOUR INGREDIENTS
कपल की मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी. वहां दोनों चंडीगढ़ थियेटर ग्रुप का हिस्सा थे. इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई. इसके कई सालों बाद नादिरा बब्बर के प्ले के लिए कोलकाता में इनकी एक बार फिर मुलाकात हुई और अगली मुलाकात में अनुपम ने किरण को प्रपोज कर दिया. बाद में दोनों ने शादी कर ली. किरण खेर को पहले पति से एक बेटा भी है, जिसका नाम सिंकदर है. शादी के बाद अनुपम ने सिंकदर को अपनाकर उसे अपना सरनेम दिया.
अनुपम की कोई बायलॉजिकल औलाद नहीं है.
अनुपम को मिल चुके हैं ये अवॉर्ड
1982 में आई फिल्म ‘आगमन’ से अनुपम खेर ने बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म ‘सारांश’ से उन्हें पहचान मिली. महेश भट्ट अनुपम की एक्टिंग देखकर काफी इंप्रेस हुए थे. ‘सारांश’ के लिए उन्हें 1984 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. बता दें कि अनुपम को बेस्ट कॉमेडी एक्टर के लिए 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. अनुपम खेर के नाम 8 बार बैक टू बैक फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने का भी रिकॉर्ड है. एक्टर को ‘पद्म श्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. ‘डैडी’ और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ फिल्मों के लिए अनुपम को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.
अनुपम ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की है. यहां वो चेयरमैन के पद पर भी रह चुके हैं.
आखिरी बार अनुपम खेर फिल्म ‘दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इसको लेकर खूब विवाद हुए थे.
Source – Aaj Tak