माधुरी से ऐश्वर्या तक, सरोज खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को सिखाया डांस का हुनर

बॉलीवुड ने इस साल एक और महान कलाकार को खो दिया. शुक्रवार सुबह कोरियोग्राफर सरोज खान (71 वर्ष) की मौत की खबर ने इंडस्ट्री को शोक में डाल दिया है. बहुत कम उम्र में फिल्म लाइन में अपना कर‍ियर शुरू करने वाली सरोज खान, हर किसी की चहेती थीं. बॉलीवुड की लगभग हर अभ‍िनेत्री ने सरोज के साथ कम से कम एक बार तो डांस के गुर सीखे ही हैं.
माधुरी दीक्ष‍ित के साथ सरोज खान की जोड़ी ने कितने ही गानों पर धमाल मचाए हैं. एक दो तीन, धक धक करने लगा से लेकर डोला रे और तबाह हो गए हम, कई मशहूर डांस नंबर्स माधुरी पर ही फिल्माए गए जिन्हें सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था. दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री में बेमिसाल थी. माधुरी दीक्ष‍ित, सरोज खान की अस‍िस्टेंट भी थीं.
ऐश्वर्या राय के गाने ‘बरसो रे मेघा मेघा’ को सरोज खान ने ही कोरियोग्राफ किया था. इस गाने के लिए सरोज खान फ‍िल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं. इसके अलावा हम दिल दे चुके सनम फिल्म के गाने ‘नींबूड़ा’ के लिए भी सरोज ने बेस्ट कोरियोग्राफर का अवॉर्ड अपने नाम किया है. दोनों ने ताल, इरुवर, और प्यार हो गया, देवदास, कुछ ना कहो में काम किया है.
सरोज खान ने बॉलीवुड में दो हजार से ज्यादा गाने कोरियोग्राफ कर चुकी हैं. उन्होंने अभ‍िनेत्री रेखा के साथ भी काम किया है. कई इवेंट्स में रेखा को अपनी गुरु सरोज खान के प्रति झुककर उनका आदर करते देखा गया है.
श्रीदेवी के साथ सरोज खान ने कई हिट नंबर्स दिए हैं. चांदनी फिल्म के गानों ‘मेरे हाथों में नौ नौ चूड़‍ियां हैं’, ‘चांदनी ओ मेरी चांदनी’ के डांस परफॉर्मेंस शानदार थे. श्रीदेवी के साथ सरोज ने नगीना, निगाहें: नगीना पार्ट 2, चालबाज, मिस्टर इंड‍िया में काम किया है.
बाजीगर फिल्म में काजोल के साथ सरोज खान ने काम किया था. इस फिल्म के टाइटल ट्रैक को सरोज ने ही कोरियोग्राफ किया था. यह गाना और इसका डांस दोनों ही हिट रहे थे.
सरोज खान ने कंगना रनौत के साथ फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ और मण‍िकर्ण‍िका में काम किया है. दोनों की ट्यूनिंग भी शानदार रही है.
सरोज खान कई फिलम एक्ट्रेसेज की चहेती थीं, इनमें तापसी पन्नू का नाम भी शामिल है. सरोज के निधन पर तापसी ने भी अपना दुख जाहिर किया है और खुद को खुशकिसमत बताया है कि उन्हें सरोज के साथ काम करने का मौका मिला.
करीना कपूर के साथ सरोज खान की जोड़ी ने नेशनल अवॉर्ड तक का सफर तय किया है. जब वी मेट फिल्म के गाने ‘ये इश्क हाए’ के लिए सरोज खान को कोरियोग्राफी में नेशनल अवॉर्ड दिया गया था.
सरोज खान एक्ट्रेसेज की ही नहीं एक्टर्स की भी गुरू रही हैं.तम्मा तम्मा गाने के लिए संजय दत्त ने सरोज खान के अंडर बहुत मेहनत की थी. आख‍िरकार दोनों ने एक बेमिसाल डांस नंबर बॉलीवुड को दिया.
राउडी राठौर फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा ने भी सरोज खान से डांस सीखा था. इस गाने को सरोज से सीखने के लिए सोनाक्षी ने उनका आभार माना था.
फिल्म मटरू की बिजली का मंडोला के गाने ‘ओए बॉय चार्ली’ गाने को पहले सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था. इस दौरान अनुष्का शर्मा के साथ सरोज खान की ट्यूनिंग बनी थी. हालांकि गाने को बाद में डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने किसी और दोबारा से कोरियोग्राफ करवाया था.
सोल्जर फिल्म में सरोज खान ने प्रीति जिंटा संग काम किया था. इस फिल्म में ‘तेरा रंग बल्ले बल्ले’ गाने को सरोज खान ने अपने डांस स्टेप्स से बेहतरीन बनाया था.
वैसे तो विद्या बालन ने सरोज खान के साथ कभी किसी फिल्म में काम नहीं किया है, लेक‍िन शो नचले विद सरोज खान शो में उन्होंने एक्ट्रेस के साथ डांस परफॉर्म किया था.
सारा अली खान भी सरोज खान को बेहतरीन डांस मानती हैं. दोनों ने किसी फिल्म में काम नहीं किया लेक‍िन सारा के लिए सरोज खान गुरू से कम नहीं थीं.
Source – Aaj Tak
Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *