बर्धमान पूरबा लोकसभा क्षेत्रः धान के कटोरे में तृणमूल ने उगाई है फसल

बर्धमान पूरबा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित संसदीय क्षेत्र है. इस सीट का गठन 1951 में ही हो गया था. 2009 में इसका बंटवारा बर्धमान पूर्बा और बर्धमान दुर्गापुर में हुआ. बर्धमान पूर्बा बर्धवान जिले के अंदर आता है जो बर्धमान का मुख्यालय भी है. यह शहर कोलकाता से 100 किलोमीटर दूर है. यह एक …