जगदीप को पढ़ाने के लिए यतीमखाने में खाना पकाती थीं मां, ऐसे गुजरा बचपन

सूरमा भपाली के नाम से मशहूर जगदीप का बुधवार रात निधन हो गया. जगदीप की जिंदगी स्ट्रगलभरी रही है. उनका बचपन तो काफी दिक्कतों से भरा था. जगदीप की मां यतीमखाने में काम कर घर चलाती थीं. अपनी इस स्ट्रगलभरी जर्नी के बारे में जगदीप ने बताया भी था. एक इंटरव्यू में जगदीप ने बताया था- ‘हिंदुस्तान-पाकिस्तान …