लेस्बियन सुधा दीदी की कहानी, जिनकी लड़के से शादी करवाकर ‘हत्या’ कर दी गई

सुधा दीदी. कानों के पीछे अगर का इत्र लगाया करती थीं. पास से गुजरतीं, तो देर तक कमरा महकता. गाल पर हाथ फेर देतीं, तो जी करता हथेलियों में मुंह छुपा कर बैठ जाएं. उन्हें जाने ना दें. उनकी बनाई रोटियों से भी वैसी सी ही खुशबू आती. शादी-ब्याह में भी जब सबका सजना-धजना चल …