अल्का याग्निक के वो 10 गानें जिन्हें सुबह सुन लें तो पूरा दिन अच्छा जाए

साल 1976 रहा होगा. तब कोलकाता से एक बच्ची, जो 10 साल की थी, अपनी मां के साथ मुंबई आई थी. मकसद था बॉलीवुड में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर गाने गाना. बच्ची की मां यही चाहती थी. इसलिए उसे कोलकाता से मुंबई ले आई थी. तब बच्ची और उसकी मां से ये कहा गया, …