आ गया बॉलीवुड फिल्मों का सबसे रोमांटिक महीना, सावन के सुपरहिट गाने

देशभर में सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ बारिश और रोमांस का समय भी शुरू हो गया है. बारिशों का अपना मजा होता है और इसे एन्जॉय करने के लिए लोग बहुत एक्साइटेड रहते हैं. बॉलीवुड ने हर मौके के लिए गाने बनाए हैं. तो ऐसे में सावन का महिना कैसे पीछे रह सकता है.
बॉलीवुड और उसके आर्टिस्ट ना सिर्फ दर्शकों को समझते हैं बल्कि उनके इमोशन्स को भी बखूबी जानते हैं. ऐसे में सावन और बरसात के लिए रोमांटिक गाने तो आपको मिलेंगे ही साथ ही बाकी इमोशन्स पर भी गाने मौजूद है. रोमांटिक गाने जहां राजेश खन्ना का भीगी भीगी रातों में सुनकर आपका दिल मचलता है तो वहीं बारिश को ब्रेकअप से भी जोड़ा गया है. और जब दिल टूटता है तभी को उसमें से झंकार निकलती है. इसलिए बॉलीवुड ने हमें दिया भीगी भीगी सी है रातें जैसा खूबसूरत और दर्दभरा गाना.
सुनिए बॉलीवुड के टॉप मानसून सॉन्ग्स जिन्होंने फैन्स के दिलों में खास जगह बनाई और सुपरहिट हो गए.
सावन का महिना

अब के सावन ऐसे बरसे

सावन आया है

भीगी भीगी रातों में
बरसो रे मेघा

छोटी सी कहानी से

 

भीगी भीगी रातों में फिर
लाखों का सावन जाए

भीगी भीगी सी है रातें

https://youtu.be/KPQTHLnqORw

Source – Aaj Tak

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *