साज के जादूगर ए आर रहमान ने भले ही 15 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया हो लेकिन उम्दा संगीत का जो पाठ उन्होंने दुनिया भर को पढ़ाया, लोग उसके कायल बनकर रह गए।लोग ए आर रहमान की शख्सियत से इतने प्रभावित हुए हैं कि ओंटारियो कनाडा में एक सड़क का नाम ‘अल्लाह रखा रहमान’ रखा गया है, जो ए आर रहमान के नाम पर है।
ए आर रहमान ने ना सिर्फ बॉलीवुड के लिए बल्कि हॉलीवुड के लिए भी अपना म्यूजिक दिया है।जिसमें 127 आवर्स, स्लमडॉग मिलेनियर, गॉड ऑफ वार, मिलियन डॉलर जैसी फिल्में शामिल हैं।आवाज के ये जादूगर कल अपना 52वां जन्मदिन मनाएंगे।इस खास मौके पर सुनते हैं उनकी आवाज में गए 3 हिट गाने जिन्होंने हर किसी के दिल को छू लिया।
Source – Amar Ujala