करीना कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण तक, ये हैं बॉलीवुड की टॉप 5 ननद-भाभी

1) करीना कपूर- सोहा अली खान
करीना कपूर जितनी बोल्ड और बिंदास हैं, अपने परिवार और रिश्तों को लेकर उतनी ही संजीदा भी हैं. करीना कपूर का अपनी ननद के साथ बहुत प्यारा रिश्ता है. सोहा अली खान भी अपनी भाभी करीना कपूर खान को बहुत पसंद करती हैं.
2) दीपिका पादुकोण- रितिका
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का रिश्ता जितना प्यारा है, उतना ही प्यारा रिश्ता है दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बहन यानी दीपिका पादुकोण की ननद रितिका का. दोनों ननद-भाभी हर ख़ास मौके पर साथ दिखाई देती हैं और उनकी बॉन्डिंग भी साफ़ नज़र आती है.
3) ऐश्‍वर्या राय बच्चन – श्‍वेता नंदा
मिस वर्ल्ड ऐश्‍वर्या राय बच्चन जितनी ख़ूबसूरत हैं, अपने परिवार का भी उतनी ही खूबसूरती से ख़्याल भी रखती हैं. ऐश्‍वर्या राय बच्चन की अपनी ननद श्‍वेता नंदा से एक ख़ास तरह की बॉन्डिंग है और श्‍वेता नंदा अपनी भाभी ऐश्‍वर्या राय बच्चन की पैरेंटिंग स्किल की बहुत तारीफ़ करती हैं. श्‍वेता नंदा का कहना है कि ऐश्‍वर्या जिस तरह से आराध्या का ध्यान रखती हैं, उसके कारण आराध्या बहुत छोटी उम्र में बहुत कुछ सीख गई हैं.
4) काजोल देवगन – नीलम
एक्ट्रेस काजोल का भी अपनी ननद नीलम के साथ बहुत प्यारा रिश्ता है. दोनों अक्सर साथ दिखाई देते हैं और सोशल मीडिया पर फोटो भी अपलोड करते रहते हैं.
5) रानी मुखर्जी – ज्योति
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का अपनी भाभी ज्योति के साथ बहुत प्यारा रिश्ता है. शादी से पहले रानी मुखर्जी अपने भाई के परिवार का पूरा ध्यान रखती थीं और शादी के बाद भी वो अपनी भाभी के साथ उतनी ही अटैच्ड हैं. रानी मुखर्जी अपनी भाभी ज्योति के साथ अक्सर दुर्गा पूजा या पारिवारिक फंक्शन में नज़र आती हैं.
Source – Meri Saheli
Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *