हम सभी फिल्मी पर्दे पर कई दशकों से त्योहारों का जश्न मनते देखते आ रहे है. फिल्मों में सबसे ज्यादा होली के त्योहार को मनाया जाता है. कई फिल्मों के होली सीक्वेंस के बाद ही हमें ट्विस्ट देखने को मिले तो वहीं यादगार गाने भी मिले हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड की वो कौन सी फिल्म थी, जिसने होली के रंग असल में सबसे पहले पर्दे पर बिखेरे थे?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहली बार जिस फिल्म में होली के सीन थे वह ‘औरत’ थी. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म थी. इसमें होली का जश्न तो दिखा, मगर असल रंग नहीं दिख पाए. 50 के दशक में एक और फिल्म ‘आन’ आई. इसमें दिलीप कुमार और निम्मी की जोड़ी नाचते-गाते होली खेलते दिखी थी. दिलीप कुमार की टेक्नीकलर फिल्म ‘आन’ में ही सबसे पहले दर्शकों को होली के असली रंगों को पर्दे पर देखा था. उस वक्त अलग-अलग रंगों के साथ होली के गीतों पर नाचते-गाते कलाकारों को देखना मानो जादुई था.
महबूब खान थे प्रोड्यूसर
दिलीप कुमार की फिल्म ‘आन’ के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महबूब खान थे. फिल्म में प्रेमनाथ और नादिरा भी थे. ये नादिरा की पहली फिल्म भी थी. फिल्म का होली गीत ‘खेलो रंग हमारे संग’ बेहद शानदार बन गया था. ये गाना काफी समय तक दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना रहा.
वैसे फिल्मों की होली और उससे जुड़े गाने हमेशा से ट्रेंड में रहे हैं. लेकिन 50 के दौर तक फिल्मी दुनिया रंगीन हो चुकी थी. इस वजह से होली जैसे त्योहारों की चमक सिल्वर स्क्रीन पर भी नजर आने लगी थी. दिलीप कुमार की मूवी ‘आन’ के बाद फिल्मी पर्दे पर होली को फिल्माने का एक चलन-सा शुरू हो गया.
उसके बाद तो कई मशहूर फिल्मों में होली सीन्स को दर्शाया गया. आज भी बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें उनके होली सीन्स की वजह से याद किया जाता है. 1958 की फिल्म मदर इंडिया का ‘होली आई रे कन्हाई…’ क्लासिक होली गाने के तौर पर याद किया जाता है. इस गाने को होली पार्टियों में अक्सर बजाया जाता है.
मदर इंडिया के बाद फिल्म नवरंग का गीत ‘जा रे हट नटखट…’ फिल्माया गया. इसके बाद से फिल्मों में होली सीक्वेंस डालने का यह सिलसिला आज तक चला आ रहा है. होली के सीन्स और गाने फिल्म को हिट कराने की गारंटी माने जाने लगी. होली के गाने पॉपुलर होने लगे. इससे फिल्म को फायदा मिलता. ऐसा लगने लगा मानो, सिनेमा और होली के बीच चोली-दामन का साथ हो. आज की नई फिल्मों में अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन संग टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे होली के जबरदस्त गानों पर थिकरते दिखे जा सकते हैं.
Source – Aaj Tak
![]() |