टूटते रिश्तों के बीच जुड़ा अनुपम का किरण से रिश्ता, फिल्मी है पूरी लव स्टोरी

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने फिल्म इंडस्ट्री में एक शानदार सफर तय किया है. शायद ही इंडस्ट्री में आज कोई ऐसा कलाकार होगा जिसने अनुपम खेर जितनी फिल्में की होंगी. भले ही वे 65 साल की उम्र के हो गए हैं मगर काम को लेकर उनका जुनून कम नहीं रहा है.
एक्टर लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं और आज भी इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर हैं जिन्हें अगर उचित रोल दिया जाए तो वे अकेले ही फिल्म को सुपरहिट कर सकते हैं.
एक्टर की फिल्मी लाइफ पर तो कई सारी बातें होती ही रहती हैं मगर उनकी लव लाइफ के बारे में बेहद कम ही बातें की जाती हैं. एक्टर के जन्मदिन पर बता रहे हैं उनकी लव लाइफ के बारे में कुछ बातें.
अनुपम खेर रील लाइफ में जितना इंटरेस्टिंग रहे उससे भी ज्यादा रोचक उनकी रियल लाइफ रही. बता दें कि किरण और अनुपम खेर की पहली शादियां असफल रही थीं. दोनों ही अपनी पहली शादी से खुश नहीं थे. अनुपम और किरण ने अपने पार्टनर को तलाक देकर एक-दूसरे से शादी की थी.
जब किरण और अनुपम के बीच सिर्फ दोस्ती थी उस दौरान दोनों की बॉन्डिंग एकदम शानदार थी. एक इंटरव्यू के दौरान किरण ने बताया था, ‘मेरे बारे में ऐसा कुछ भी नहीं था, जो अनुपम नहीं जानते थे और मैं भी उसके बारे में सब कुछ जानती थी. जैसे वो किस लड़की को पटाने की कोशिश कर रहा है. हम दोनों एक-दूसरे के बारे में सब कुछ जानते थे, लेकिन तब हमारे बीच दोस्ती के अलावा कुछ भी नहीं था.’
अच्छी बात ये थी कि अपनी जिंदगी में रिलेशनशिप से जूझते हुए भी दोनों ने थिएटर करना नहीं छोड़ा था. जब नादिरा बब्बर के प्ले के लिए दोनों कोलकाता गए, तो वहां इनकी फिर मुलाकात हुई. उस मुलाकात के बारे में किरण बताती हैं. प्ले खत्म होने के बाद अनुपम किरण को उनके कमरे में बाय बोलने गए. वापस आते समय जब अनुपम ने किरण को मुड़कर देखा, उसी पल दोनों को अहसास हुआ कि उनके बीच कुछ तो जरूर है. यहीं से दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई. बाद में दोनों ने शादी की.
Source – Aaj Tak
Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *