करीना-कंगना से रहा ऋतिक का अफेयर, सुजैन संग यूं जुड़ा रिश्ता, फिर टूटा

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन के बारे में अगर ये कहा जाए कि उनकी फैन फॉलोइंग लड़कियों में हमेशा से लड़कों से कहीं ज्यादा रही है, तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा. कमाल की फिजीक और जबरदस्त रिफ्लैक्सेज वाले ऋतिक 10 जनवरी को 46 साल के हो गए है. हालांकि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि आज भी वह काफी यंग और हैंडसम नजर आते हैं.

ऋतिक की निजी जिंदगी काफी मजेदार रही है. वह कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में रहे हैं, हालांकि दिलचस्प बात ये है कि फिलहाल वह जिस महिला के साथ सबसे क्लोज हैं वो उनकी पहली गर्लफ्रेंड भी रही थीं.

सुजैन खान ऋतिक का पहला प्यार थीं. ऋतिक और सुजैन की पहली मुलाकात रेड लाइट पर उस वक्त हुई जब दोनों की गाड़ियां अगल-बगल से गुजर रही थीं.

कहा जाता है कि ऋतिक इतने प्यार में पड़ गए थे कि सुजैन के लिए कविताएं और शायरियां लिखने लगे थे. दोनों ने 20 दिसंबर 2000 को शादी कर ली और दोनों के दो बेटे भी हुए जिनके नाम उन्होंने ऋहान और ऋदान रखे. हालांकि बीच में चीजें बिगड़ीं और साल 2014 में दोनों अलग हो गए.

ऋतिक के साथ करीना कपूर खान की पहली मुलाकात साल 2001 में फिल्म यादें की शूटिंग के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों फिल्म मैं प्रेम की दीवानी हूं की शूटिंग में साथ रहे. इसी बीच दोनों के बीच अट्रैक्शन हो गया और कहा ये भी जाता है कि ऋतिक के परिवार को बीच में आकर करीना से दूर रहने को कहा गया था क्योंकि ऋतिक शादीशुदा थे.

बार्बरा मोरी के साथ ऋतिक ने फिल्म काइट्स में काम किया था. दोनों की फिल्म की रिलीज से पहले ही दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों की खबरें आनी शुरू हो गई थीं. इन खबरों से सुजैन इतनी परेशान हो गई थीं कि वह ऋतिक का घर छोड़कर अपने घर जाकर रहने लगी थीं.

इसके बाद ऋतिक रोशन का नाम जुड़ा कंगना रनौत के साथ. वो एक्ट्रेस जिसने ऋतिक की निजी जिंदगी के बारे में इतने खुलासे किए कि ऋतिक को खुद ही आगे आकर सफाई देनी पड़ी. कंगना ने ऋतिक के साथ रिश्ते में रहने के दौरान कई बार ये बात कही कि उन्हें उनका सच्चा प्यार मिल गया है. हालांकि कुछ साल बाद चीजें बिगड़ गईं और कंगना ने एक न्यूज शो में इसके बारे में खुलकर बोला.

कटरीना कैफ के साथ भी ऋतिक रोशन का नाम जुड़ चुका है. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में दोनों ने साथ में काम किया था. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों फिल्म बैंग बैंग की शूटिंग के दौरान करीब आ गए थे. हालांकि दोनों ने एक दूसरे को पसंद करने और डेट करने के बारे में कभी कुछ नहीं कहा.

काफी वक्त तक अलग-अलग एक्ट्रेसेज के साथ नाम जुड़ने के बाद ऋतिक एक बार फिर से सुजैन के साथ आ गए. वही लड़की जिसे वे ट्रैफिक सिग्नल पर मिले थे और पहली ही नजर में अपना दिल दे बैठे थे. सुजैन एक बार फिर से ऋतिक के साथ नजर आने लगी हैं.

Source – Aaj Tak

Share

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *