बॉलीवुड में फिल्मों का क्लैश होने से कई बार मेकर्स को बचते हुए देखा जाता है. हर एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अपने लिए बढ़िया डेट चाहता है और ऐसे में क्लैश की स्थिति पैदा हो जाती है. 2020 की शुरुआत ही बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश से हो रही है. पहले हफ्ते से लेकर आखिरी हफ्ते तक किसी ना किसी फिल्म के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है.
3 जनवरी: सब कुशल मंगल और शिमला मिर्ची
रवि किशन की बेटी रीवा किशन और पद्मिनी कोहलापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा फिल्म सब कुशल मंगल से डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना काम कर रहे हैं. सब कुशल मंगल का क्लैश राजकुमार राव, रकुल प्रीत सिंह और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म शिमला मिर्ची के साथ 3 जनवरी को होगा.
10 जनवरी: तानाजी: द अनसंग वॉरियर और छपाक
जनवरी में अजय देवगन और दीपिका पादुकोण एक दूसरे का आमना सामना करने वाले हैं. दोनों की फिल्में 10 जनवरी को रिलीज हो रही हैं. अब इन दोनों में से कौन आगे निकलता है, ये देखने वाली बात होगी.
24 जनवरी: पंगा और स्ट्रीट डांसर 3डी
कंगना रनौत की स्पोर्ट्स फिल्म पंगा और वरुण धवन-श्रद्धा कपूर स्टारर डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी रिपब्लिक डे वीक में रिलीज हो रही हैं. इन दोनों फिल्मों की टक्कर देखना दिलचस्प होगा.
31 जनवरी: हैप्पी हार्डी एंड हीर और जवानी जानेमन
जनवरी के अंत में सैफ अली खान अपने प्लेबॉय अवतार में वापसी कर रहे हैं तो वहीं कंपोजर हिमेश रेशमिया भी अपनी फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के साथ उनसे टकराने को तैयार हैं.
Source – Aaj Tak